तगड़े फीचर्स से लैस Gaming Laptop लाया HP, जानिए क्या है Omen और Victus में ऐसा खास- कीमत ₹1 लाख के पार
HP Gaming Laptops: इन गेमिंग लैपटॉप्स की खास बात ये है कि इनमें टेम्पेस्ट कूलिंग फीचर दिया गया है, जो हाई ग्राफिक्स वाले गेम खेलने वक्त लैपटॉप को ठंडा रखता है.
HP ने इंडियन मार्केट में तीन नए गेमिंग लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं. इसमें Omen और Victus सीरीज शामिल है. HP के ये लैपटॉप्स- Omen 16, Victus 16 और Omen Transcend 16 है. इन गेमिंग लैपटॉप्स की खास बात ये है कि इनमें टेम्पेस्ट कूलिंग फीचर दिया गया है, जो हाई ग्राफिक्स वाले गेम खेलने वक्त लैपटॉप को ठंडा रखता है. इसके अलावा इनमें HP ने नया Omen Gaming Hub भी जोड़ा है, जो लैपटॉप की परफॉर्मेंस के साथ-साथ नेटवर्क को भी बूस्ट करता है. (Gaming Laptops) HP के ये तीनों लैपटॉप्स Windows 11 Home OS पर रन करते हैं. आइए जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशन और कीमत.
HP Omen 16
- 16.1 इंच की IPS माइक्रो-एज एंटी ग्लेयर स्क्रीन
- QHD+ यानि 2560*1440 रेजोलूशन
- 300 निट्स पीक ब्राइटनेस
- 240Hz रिफ्रेश रेट
- Intel Core i9-13900HX Processor
- NVIDIA GeForce RTX 4080 GPU, 32GB DDR5 5600 MHz RAM और 2TB SSD स्टोरेज सपोर्ट
- Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम
- फुल साइज RGB बैकलिट वाला की-बोर्ड
- HP इमेज पैड और मल्टी-टच जेस्चर सपोर्ट
- Wifi 6E, Bluetooth कनेक्टिविटी, 5.3 टेक्नोलॉजी
- Band & Olufsen ऑडियो डुअल स्पीकर्स
HP Omen Transcend 16
- मैग्नीशियम फ्रेम
- अब तक का सबसे पतला और हल्का गेमिंग लैपटॉप
- 16 इंच का WQXGA माइक्रोएज एंटी ग्लेयर स्क्रीन
- LED-LCD डिस्प्ले का कॉम्बिनेशन
- 2560*1600 पिक्सल
- 1180 निट्स पीक ब्राइटनेस
- 240Hz रिफ्रेश रेट
- Intel Core i9-13900HX Processor
- NVIDIA GeForce RTX 4070 GPU, 32GB DDR5 5600 MHz RAM और 2TB SSD स्टोरेज सपोर्ट
- Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम
- फुल साइज RGB बैकलिट वाला की-बोर्ड
- HP इमेज पैड और मल्टी-टच जेस्चर सपोर्ट
- Wifi 6E, Bluetooth 5.3 टेक्नोलॉजी
- Band & Olufsen ऑडियो डुअल स्पीकर्स
HP Victus 16
- 16.1 इंच के QHD+ स्क्रीन
- 120Hz हाई रिफ्रेश रेट
- Intel Core i7-13700HX Processor
- NVIDIA GeForce RTX 4070 GPU, 32GB DDR5 5200 MHz RAM और 1TB SSD स्टोरेज सपोर्ट
- Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम
- फुल साइज RGB बैकलिट वाला की-बोर्ड
- FHD कैमरा और मैनुअल शटर
- Wifi 6E, Bluetooth 5.3 टेक्नोलॉजी
- Band & Olufsen ऑडियो डुअल स्पीकर्स
- 97Whr बैटरी पैक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कितनी है इन लैपटॉप्स की कीमत और सेल
- HP Omen Transcend 16 Price: ₹1,59,999
- HP Omen 16 Price: ₹1,04,999
- HP Victus 16: ₹59,999
- सेल के लिए तीनों लैपटॉप मार्केट में उपलब्ध हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Written By:
मोहिनी भदौरिया
Updated: Fri, Jun 23, 2023
12:33 PM IST
12:33 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़