Elon Musk ने निभाया वादा, 31 मार्च से ट्विटर में होगा ये बड़ा बदलाव, पब्लिक के लिए खुलेगा ये फीचर
Twitter Open Source code: ट्विटर जल्द ही अपने कोड्स को ओपन सोर्स करने जा रहा है. एलन मस्क ने ट्विटर पर खुद इसकी घोषणा की है. एलन साल 2022 में इस पर पोल भी करवा चुके हैं.
Twitter Open Source code: अक्टूबर 2022 में ट्विटर के अधिग्रहण करने के बाद एलन मस्क ने इसके कई फीचर्स में बदलाव कर चुके हैं. ट्विटर ने इससे पहले ट्विटर ब्लू की घोषणा की थी. इसके तहत आप महीने का भुगतान कर ब्लू टिक हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा ट्विटर में ट्वीट की शब्द सीमा को बढ़ा दिया था. वहीं, आप ये भी चेक कर सकते हैं कि कितने लोगों तक आपका ट्वीट पहुंचा है. अब एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वह अपने सभी कोड को ओपन सोर्स करने जा रहे हैं.
कोड्स होंगे ओपन सोर्स
एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा, '31 मार्च से ट्विटर पर उन सभी कोड्स को ओपन सोर्स किया जाएगा, जिसके जरिए ट्विटर लोगों को ट्वीट की सिफारिश भेजता है. ये एल्गोरिदम काफी जटिल होता है. कंपनी के अंदर ये पूरी तरह से समझ नहीं आता है. लोगों को शुरुआत में ये काफी बेवकूफी भरी चीजें खोजेंगे. जैसे ही कोई हमें कोई समस्या मिल जाएगी तो उन कमियों को हम ठीक कर देंगे. कोड पारदर्शिता शुरुआत में हमारे लिए शर्मनाक हो सकती है लेकिन, इसमें हम सुधार करेंगे. सबसे अहम हम आपका विश्वास जीतेंगे.'
Twitter will open source all code used to recommend tweets on March 31st
— Elon Musk (@elonmusk) March 17, 2023
ट्विटर पर करवाया था पोल
आपको बता दें कि एलन मस्क ने इससे पहले फरवरी की शुरुआत में ट्विटर के एल्गोरिदम को ओपन सोर्स बनाने का जिक्र किया था. एक यूजर के सवाल के जवाब में एलन मस्क ने लिखा था, 'निराश होने के लिए तैयार रहें, जब अगले हफ्ते हमारे एल्गोरिदम ओपन सोर्स हो जाएंगे. लेकिन, वक्त के साथ-साथ इनमें सुधार भी होगा.' मार्च 2022 में एलन मस्क ने एक ऑनलाइन पोल भी करावाया था, इसमें ट्विटर यूजर्स से पूछा था कि ट्विटर के एल्गोरिदम को ओपन सोर्स किया जाए. ज्यादातर ने इसका सपोर्ट किया था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एलन मस्क ने ट्विटर में कई बदलाव किए थे. अब यूजर्स 10 हजार कैरेक्टर्स के ट्विट कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक ये सुविधा केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के पास ही है. वहीं, अब यूजर्स डायरेक्ट मैसेज का रिप्लाई इमोजी के जरिए भी कर सकते हैं.
05:17 PM IST