Disney+ Hotstar के दर्शक ध्यान दें! 1 अप्रैल से नहीं देख पाएंगे HBO का कंटेंट, ये है वजह
Disney+ Hotstar Big News: मार्च के अंत के बाद से दर्शक Disney+ Hotstar पर एचबीओ का कंटेंट नहीं देख पाएंगे. हालांकि ये भारतीय दर्शकों के लिए है और 1 अप्रैल से भारत में Disney+ Hotstar पर एचबीओ का कंटेंट नहीं देख पाएंगे.
Disney+ Hotstar Big News: अगर आप HBO के रिच कंटेंट के फैन हैं और Disney+ Hotstar के जरिए HBO का कंटेंट कंज्यूम करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. इस महीने यानी कि मार्च के अंत के बाद से दर्शक Disney+ Hotstar पर एचबीओ का कंटेंट नहीं देख पाएंगे. हालांकि ये भारतीय दर्शकों के लिए है और 1 अप्रैल से भारत में Disney+ Hotstar पर एचबीओ का कंटेंट नहीं देख पाएंगे. बता दें कि 31 मार्च के बाद से भारत में Disney+ Hotstar के प्लेटफॉर्म पर HBO का कंटेंट देखने को नहीं मिलेगा.
दर्शकों को लग सकता है बड़ा झटका
बता दें कि हाल ही में Disney+ Hotstar से आईपीएल और F1 की स्ट्रीमिंग के राइट्स भी ले लिए गए थे. ऐसे में HBO का कंटेंट भी नहीं देख पाना भारतीय दर्शकों के लिए बड़ी मुसीबत हो सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
दरअसल, IPL के मीडिया राइट्स की रेस में मुकेश अंबानी की रिलायंस हार गई थी और फॉर्मूला-1 OTT प्लेटफॉर्म F1 TV ने Disney+ Hotstar से एफ-1 रेस की स्ट्रीमिंग के राइट्स ले लिए थे. बता दें कि डिज्नी के सीईओ बॉब इगर ने कंपनी लागत में कटौती करने को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद ये खबरें सामने आई थीं.
2016 से हो रही थी स्ट्रीमिंग
Disney+ Hotstar के प्लेटफॉर्म पर साल 2016 से एचबीओ के कंटेंट की स्ट्रीमिंग हो रही थी. डिज्नी स्टार ने दिसंबर 2015 में HBO के साथ एक समझौता किया था, इस समझौते के तहत ही भारतीय दर्शकों के लिए एचबीओ का कंटेंट Disney+ Hotstar के प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हुआ था.
ये भी पढ़ें: Aadhaar-PAN Link: 31 मार्च से पहले निवेशक जरूर करा लें पैन-आधार लिंक, वरना नहीं कर पाएंगे ट्रांजैक्शन
जिस दिन HBO के शो अमेरिकी टेलीविजन पर टेलीकास्ट होते थे, उसी दिन भारतीय दर्शकों के लिए भी एचबीओ का कंटेंट एक्सेस हो जाता था. लेकिन HBO के साथ अब ये समझौता खत्म हो गया है और 1 अप्रैल से Disney+ Hotstar के दर्शक एचबीओ का कंटेंट नहीं देख पाएंगे.
11:13 AM IST