एंटी वायरस भी नहीं कर रहा काम, मोबाइल से हर तरह का डेटा चोरी कर रहा यह Virus; जानिए बचने के Tips
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आपके लिए यह जरूरी सूचना है. Daam Virus आपके फोन से हर तरह का डेटा आसानी से चोरी कर रहा है. यह एंटी-वायरस प्रोग्राम को बायपास कर देता है. जानिए बचने के क्या उपाय हैं.
Daam Virus: अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आपके लिए यह अलर्ट है. सरकार ने एडवायजरी जारी कर कहा कि 'DAAM' वायरस आपके मोबाइल फोन से हर तरह का डेटा चोरी कर रहा है. यह वायरस आपका कॉल रिकॉर्ड, पासवर्ड, कॉन्टैक्ट लिस्ट, कैमरा डेटा समेत तमाम महत्वपूर्ण जानकारी आपको बिना पता चले चोरी कर रहा है. यह जानकारी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी CERT-In की तरफ से दी गई है. यह एक नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी है.
थर्ड पार्टी वेबसाइट का नहीं करें इस्तेमाल
CERT-In की एडवायजरी में कहा गया है कि 'DAAM'वायरस इतना खतरनाक है कि यह आपके फोन के एंटी-वायरस प्रोग्राम को बायपास कर देता है. इसके अलावा यह लक्षित डिवाइसों पर रैंसमवेयर हमला करता है. एजेंसी ने कहा कि एंड्रॉयड बॉटनेट थर्ड पार्टी की वेबसाइटों या अविश्वसनीय/अज्ञात सोर्स से डाउनलोड किए गए ऐप्लिकेशन के माध्यम से वितरित किया जाता है.
एंटी वायरस प्रोग्राम से आसानी से बच निकलता है
परामर्श में कहा गया है, ‘डिवाइस में पहुंच जाने पर मालवेयर डिवाइस की सुरक्षा जांच से बच निकलने की कोशिश करता है और इसमें सफल हो जाने के बाद वह संवेदनशील डेटा चुराने, मोबाइल में की गई गतिविधियों को जानने और कॉल रिकॉर्ड जानने इत्यादि की अनुमति लेने की कोशिश करता है.’
हर तरह का डेटा चोरी करने में सक्षम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसमें कहा गया है कि ‘Daam’ फोन कॉल रिकॉर्ड करने, कॉन्टैक्ट लिस्ट को हैक करने, कैमरे तक पहुंच बनाने, डिवाइस के पासवर्ड में बदलाव करने, स्क्रीनशॉट लेने, एसएमएस चुराने, फाइल को डाउनलोडन/अपलोड करने इत्यादि में सक्षम है.
क्या-क्या नहीं करना है?
एजेंसी ने ‘un-trusted websites’ में जाने और ‘un-trusted links’ पर क्लिक करने से बचने की सलाह दी है. उसने ‘एंटी-वायरस’ और ‘एंटी-स्पाईवेयर’ सॉफ्टवेयर डाउनलोड न करने और ‘संदिग्ध नंबर’ वाले फोन नंबर से आने वाले संदेशों को लेकर सतर्क रहने का परामर्श दिया है.
(भाषा इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:56 PM IST