उड़ने वाली कार से लेकर ट्रांसपेरेंट TV तक, CES 2024 में पेश हुईं 6 होश उड़ाने वाली Technology!
CES 2024 में कई दिग्गज कंपनियों ने अपने धमाकेदार प्रोडक्ट्स पेश किए. ऐसे में चीनी कंपनी ने उड़ने वाली कार की पेशकश की है. 2024 में इसके लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी. इसके अलावा कई अतरंगी डिवाइस ने तहलका मचा दिया. देखें फुल डिटेल्स!
CES 2024: आज यानी 12 जनवरी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 का आखिरी दिन है. इसे अमेरिकी के शहर लास वेगास में ऑर्गेनाइज किया गया था. बता दें, साल के सबसे बड़े टेक इवेंट में कई बड़ी टेक कंपनियों ने अपने स्मार्ट और इनोवेटिल प्रोडक्ट्स पेश किए. इस शो में दुनिया की हजारों बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया है. दिग्गज टेक शो के पहले 2 दिन EV और TV पर बेस्ड रहे. इस बीच कई बड़ी कंपनियों ने अपने आने वाले अतरंगी मॉडल पेश किए, जिसमें उड़ने वाली कार से लेकर पानी बनाने वाला ओवन भी शामिल हैं. हम आपको 6 ऐसी मजेदार तकनीक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आने वाले समय में हर किसी का होश उड़ा देगी.
हाइड्रोजन ईकोसिस्टम बनाएगा Hyundai
कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई (Hyundai) भारत में भी बड़ी मशहूर है. कंपनी ने CES 2024 में दावा किया है कि वो हाइड्रोजन ईकोसिस्टम बनाएगी. यानी हुंडई ऐसी गाड़ियां बनाने वाली है, जिनमें हाइड्रोजन बेस्ड इंजन और फ्यूल सेल तकनीक (Fuel Cell Technology) का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही हुंडई ने एक सिटी पॉड सिस्टम (City Pod System) की भी पेशकश की है. ये ऐसा व्हीकल सिस्टम होगा जिससे ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाया जा सकता है.
जल्द आएंगे LG-Samsung के धमाकेदार TV
CES में साउथ कोरियन कंपनी LG और सैमसंग ने ट्रांसपेरेंट TV की पेशकश की है. LG का दावा है कि साल 2024 के अंत ये दुनियाभर में खरीदा जा सकता है. ट्रांसपेरेंट TV में वायरलेस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. दूसरी ओर सैमसंग की माइक्रो एलईडी पावर्ड ट्रांसपेरेंट टीवी (Micro LED Powered Transparent TV) है. हालांकि, सैमसंग टीवी बाजार में कब आएगा, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
Genesis System का वॉटर क्यूब
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अमेरिकी कंपनी जेनेसिस सिस्टम (Genesis System) ने CES में वॉटर क्यूब की पेशकश की है. दरअसल, ये एक माइक्रोवेव ओवन जैसा दिखने वाला डिवाइस है, जो हवा से पानी बनाता है. आमतौर पर दुनिया के दूर-दराज और सूखे इलाकों में पानी की समस्या देखने को मिलती है. ऐसे में वॉटर क्यूब की मदद से एक दिन में लगभग 450 लीटर पानी का प्रोडक्शन किया जा सकता है. हालांकि, ये डिवाइस 40% से ज्यादा ह्यूमिडिटी और 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर के तापमान में ही काम कर सकता है.
Torras यूं देगा ठंडी हवा
मोबाइल केस बनाने वाली कंपनी टोरस (Torras) ने एक खास डिवाइस पेश किया है. हर समय हवा देने वाला डिवाइस कूलीफाई (Coolify) एक पर्सनल नेक फैन है. इस डिवाइस को हेडफोन की तरह गर्दन पर पहना जाएगा. कंपनी इसके कई ड्रॉप टेस्ट कर चुकी है, जिसने चौकाने वाले रीजल्ट दिए हैं. डिवाइस के साथ आपको चार्जिंग के लिए चार्जर दिया जाता है.
होंडा लाएगा खास EV कार
जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने CES 2024 में दो EV कार के बारे में जानकारी दी है. इनका नाम सैलून और स्पेस हब है. होंडा की 0 सीरीज की पहली EV कार 2026 में लॉन्च हो सकती है. साथ ही कंपनी दावा करती है कि साल 2040 तक आने वाली सभी नई गाड़ियां इलेक्ट्रिक होने वाली हैं.
लिस्ट में नेक्स्ट- उड़ने वाली कार
एक्सपेंग (XPeng) चीन की एक कंपनी है, जिसने AeroHT नाम की हवा में उड़ने वाली कार पेश की है. ये एक EV कार होगी और इसका इस्तेमाल कम ऊंचाई वाले जगहों पर किया जा सकता है. कंपनी के आधिकारिक बयान के मुताबिक, कार का कमर्शियल प्रोडक्शन 2025 शुरू होने की उम्मीद है. वहीं, 2024 की तीसरी तिमाही से कार के लिए ऑर्डर बुकिंग शुरू होगी.
05:41 PM IST