पुर्जा-पुर्जा अलग हो जाए ऐसा फोन ला रहा है CMF, डिजाइन-लुक में हर फोन के उड़ा सकता है होश! यहां देखें Launch इवेंट LIVE
CMF Phone 1 Launch: CMF अपना पहला और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. लॉन्च से पहले ही डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं. जानिए कब-कहां देखें इवेंट.
Nothing का सब ब्रांड CMF अपने पहला और बेहतरीन लुक-डिजाइन वाला फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फोन का नाम Phone 1 है. इसे भारतीय बाजार में आज यानी 8 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. ये वर्ल्ड का पहला फोन होगा जो स्क्रू ड्राइवर से खुल भी जाता है और स्टैंड भी बन जाता है. CMF Phone 1 Nothing का अब तक का बजट स्मार्टफोन होगा. ये OnePlus Nord CE 4 Lite, Vivo T3, iQOO Z9 और Realme P1 की तरह होगा. आइए जानते हैं लॉन्च इवेंट को कैसे देखें लाइव और क्या होगी खासियत.
कब-कहां देखें CMF Phone 1 launch?
CMF Phone 1 को आज दोपहर 2:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. कस्टमर्स इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
CMF Phone 1 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
लीक्स के मुताबिक, CMF Phone 1 में 6.7- इंच का फुल HD+ LTPS AMOLED display डिस्प्ले होगा, जो 2000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा. (800 nits in high brightness mode) इसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट होगा. वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन के लिए इसमें IP52 रेटिंग दी गई है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.
Specifications | |
---|---|
चिपसेट | MediaTek Dimensity 7300 |
रैम | 8GB |
स्टोरेज | 128GB |
Expended स्टोरेज | microSD कार्ड स्लॉट के माध्यम से तकनीकी कार्यवाही के समर्थन के लिए 2TB तक |
प्राइमरी कैमरा | 50MP प्राइमरी सेंसर |
डेप्थ सेंसर | हो सकता है |
बैटरी | 5,000mAh बैटरी |
फास्ट चार्जिंग | 33W फास्ट चार्जिंग |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Nothing OS 2.5, Android 14 पर आधारित |
ओएस अपडेट्स | 2 साल के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स और 3 साल के लिए सुरक्षा पैच |
कितनी हो सकती है कीमत?
विशेषता | विवरण |
---|---|
संभावित कीमत | ₹15,999 इस वेरिएंट के लिए (6GB RAM/128GB स्टोरेज) |
₹17,999 इस वेरिएंट के लिए (8GB RAM/128GB स्टोरेज) | |
लॉन्च ऑफर | ₹17,999 वेरिएंट के लिए लीक्ड स्क्रीनशॉट द्वारा ₹14,999 अधिक्षित कीमत के रूप में उपलब्ध हो सकता है |
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
12:50 PM IST