स्मार्टफोन के लिए Credit Card की EMI वाला फंडा यूज करते हैं आप? चक्कर में ना पड़ें, इसमें फायदा नहीं छुपा है बड़ा नुकसान
Planning to buy smartphone on EMI: क्रेडिट कार्ड से जब आप शॉपिंग करते हैं तो आपको ढ़ेरो ऑफर्स मिलते हैं. इस कारण आप EMI पर प्रोडक्ट्स को खरीदने की प्लानिंग करते हैं, जो कि आपके लिए फायदेमंद और नुकसानदायक हो सकता है. जानिए कैसे.
Planning to buy smartphone on EMI: क्या आपके पास क्रेडिट कार्ड हैं? क्या आप क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले ऑफर्स का फायदा उठाते हैं? (How to use Credit Card) अगर हां तो ये खबर आपके लिए ही है. क्रेडिट कार्ड आज के समय में हर किसी की जरूरत बन गया है. इसका यूज शहर में ही नहीं अब गांव में भी होने लगा है. और हो भी क्यों न? क्योंकि क्रेडिट कार्ड से जब आप शॉपिंग करते हैं तो आपको ढ़ेरो ऑफर्स मिलते हैं. (Credit Card Tips) कई कंपनियां तो क्रेडिट कार्ड के साथ हेडफोन्स, स्मार्टवॉच जैसे गिफ्ट्स तक देती हैं. अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग में है और क्रेडिट कार्ड से फोन को EMI पर खरीद रहे हैं तो आइए जानते हैं कि इससे कंपनी को क्या फायदा और आपको नुकसान होता होगा.
अधिकतर लोग करते हैं क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग
जब आप ऑनलाइन-ऑफलाइन शॉपिंग करते हैं तो क्रेडिट कार्ड्स पर कई तरह के ऑफर्स मिलते हैं. ये ऑफर्स आपको कई सारी छूट देते हैं, जो कि पैसा बचाने का दावा भी करते हैं. क्रेडिट कार्ड लोगों की पहली पसंद कभी कबार इसलिए बन जाता है, क्योंकि ये कस्टमर कि उस समय मदद करता है जब उसके पास पैसे कम होते हैं, जैसे की EMI से पेमेंट करना. EMI ऑप्शन क्रेडिट कार्ड की खासियत होती है. लेकिन यहां वो आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकती है. कैसे? आइए जानते हैं.
क्या है नुकसान? (Credit Card Disadvantages)
आज के समय में कई क्रेडिट कार्ड मार्केट में ऐसे आ चुके हैं जो हर ट्रांजेक्शन की पेमेंट 3 किस्तों में करने की परमीशन देते हैं. ध्यान रहे, भले ही आप No-Cost EMI क्यों ना लें, जरा सी लापरवाही आपको कर्ज के जाल में फंसा सकती है.
क्रेडिट कार्ड के जाल में कैसे फंस जाते हैं लोग?
- क्रेडिट कार्ड पर EMI में प्रोडक्ट खरीदते वक्त इन बातों का नहीं रखते ख्याल.
- अक्सर लोग सिर्फ 1 महीने की EMI देखते हुए प्रोडक्ट खरीद लेते हैं.
- इस तरह कस्टमर्स कई सारे प्रोडक्ट EMI पर खरीद लेते हैं और देखते ही देखते मंथली कई सारे प्रोडक्ट की EMI पर खरीद सकते हैं.
- ऐसे में ये आपकी सैलरी पर असर डालती है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Date Trap Example: मान लीजिए अगर आपने जनवरी में 40 हजार रुपये का एक स्पीकर 12 महीने की No-Cost EMI पर खरीदा. इसके लिए आपको मंथली करीब 3,000 रुपये चुकाने होंगे. अगले महीने यानी फरवरी में आपने 40 हजार का डाइनिंग टेबल खरीद लिया तो उस पर भी आपको 3,000 रुपये मंथली पे करने होंगे. इसी हिसाब से आपने मार्च, अप्रैल में प्रोडक्ट्स खरीदे तो आपको पूरे साल 12,000 रुपये देने ही पड़ेंगे. मतलब 3 महीने बाद ही आपकी जेब (इनकम) से 4,000 रुपये जाने लगेंगे. ठीक यही प्रोसेस पूरे 9 महीने जारी रहेगा.
आपके घर के बाकी के तमाम भी खर्चे होते हैं, जैसे की बच्चों के स्कूल-ट्यूशन की फीस, आपके ऑफिस आने जाने के लिए पेट्रोल, दूध, सब्जी, राशन, मोबाइल बिल, बिजली बिल. अगर ये सभी खर्चे कम पड़ जाते हैं तो आपको बैंकों के सामने हाथ फैलाना पड़ता है. फिर बैंक के ब्याज को आपको चुकाना होगा. ऐसा करके आप फंस सकते हैं.
05:05 PM IST