बढ़ते पॉल्यूशन से बचने के लिए घर में लगाएं ये स्मार्ट और ब्रीद क्लीनर Air Purifier- चेक करें कीमत
हम आपके लिए कुछ ऐसे दमदार Air Purifier लेकर आए हैं, जिन्हें आपको घर-ऑफिस या अपनी लोकेशन में जरूर लगाने चाहिए.
देश में पॉल्यूशन की मार बहुत ज्यादा है. इस बीच आपको अपना ख्याल जरूर रखना चाहिए. खासकर की अगर आपके घर में बच्चे या फिर बुजुर्ग हैं. सर्दी बढ़ने के साथ-साथ पॉल्यूशन भी काफी दिखने लगा है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे दमदार Air Purifier लेकर आए हैं, जिन्हें आपको घर-ऑफिस या अपनी लोकेशन में जरूर लगाने चाहिए.
MI Xiaomi Smart Air Purifier 4 Lite
MI Xiaomi Smart Air Purifier 4 Lite को Amazon से 33 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वैसे इसकी कीमत साइट पर 14,999 रुपये लिस्ट है. इस एयर प्यूरीफायर को आप 485 रुपये की शुरुआती ईएमआई में भी घर ला सकते हैं. फीचर्स की बात करें, तो यह प्यूरीफायर 99.97 प्रतिशत दूषित कणों, बैक्टीरिया व वायरस का खात्मा करता है. साथ ही यह एयर प्यूरीफायर 462 स्क्वायर फीट एरिया को कवर करता है. इसमें वाई-फाई व Alexa के साथ वॉइस कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है.
SHARP Room Air Purifier
SHARP Room Air Purifier को अमेजन पर 46 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है. वैसे इसकी कीमत 16,500 रुपये लिस्ट है. ईएमआई ऑफर की बात करें, तो इसे आप 485 रुपये की कीमत में घर ला सकते हैं. इस एयर प्यूरीफायर में HEPA Filter दिया गया है, जो कि 99.97 प्रतिशत दूषित कणों को खत्म करता है. यह एयर प्यूरीफायर 320 स्क्वायर फीट एरिया को कवर करता है.
Electrolux Air Purifier
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Electrolux Air Purifier को अमेजन से 7,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 20,999 रुपये के साथ लिस्ट है, जिस पर सेल में 62 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है. ई-कॉमर्स जाइंट इस एयर प्यूरीफायर पर 150 रुपये का कूपन भी अलग से दे रही है. अगर आप ईएमआई पर इसे घर लाना चाहते हैं, तो इसका शुरुआती विकल्प 387 रुपये है. कंपनी का दावा है कि यह प्यूरीफायर चार स्टेज फिल्टरेशन सिस्टम के जरिए हवा से 99.99 प्रतिशत दूषित कणों को मिटा देता है.
Philips Ac1215/20 Air Purifier
Philips Ac1215/20 Air Purifier की कीमत 12,995 रुपये है, लेकिन इसे 31 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सेल में 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस पर 436 रुपये की शुरुआती ईएमआई का ऑप्शन भी मौजूद है. कंपनी का दावा है कि यह एयर प्यूरीफायर 1 कमरे की हवा को महज 12 मिनट के अंदर शुद्ध बना देता है. इसमें 3 स्टेज फिल्टरेशन सिस्टम मिलता है. साथ ही यह 250 sq ft एरिया को कवर करता है.
05:50 PM IST