अब TV पर भी देख सकेंगे YouTube Shorts, लेकिन बस इन टीवी मॉडल्स पर ही मिलेगा फीचर; जानें कैसे करेगा काम
YouTube Shorts: अब स्मार्टफोन की जगह टीवी पर एंटरटेनमेंट पसंद करने वाले लोग टीवी पर भी शॉर्ट्स देख पाएंगे. गूगल ने 7 नवंबर से ही यह फीचर शुरू किया है. हालांकि, यह फीचर कुछ खास टीवी मॉडल्स पर ही मिलेगा.
(Image Credit: Youtube)
(Image Credit: Youtube)
YouTube Shorts: TikTok की पॉपुलैरिटी के बाद Instagram और वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Youtube ने शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट (60 सेकेंड या इससे भी कम ड्यूरेशन के वीडियो क्लिप) शुरू किया था, जिसका अब बड़ा ऑडियंस बेस बन चुका है. यूट्यूब की पैरेंट कंपनी Google ने अब एक कदम आगे बढ़ते हुए यूट्यूब शॉर्ट्स को टीवी के लिए भी लॉन्च कर दिया है. अब स्मार्टफोन की जगह टीवी पर एंटरटेनमेंट पसंद करने वाले लोग टीवी पर भी शॉर्ट्स देख पाएंगे. गूगल ने 7 नवंबर से ही यह फीचर शुरू किया है. हालांकि, यह फीचर कुछ खास टीवी मॉडल्स पर ही मिलेगा.
यूट्यूब ने अपने एक ब्लॉग में बताया कि टीवी पर शॉर्ट्स देखने का एक्सपीरियंस बिल्कुल अलग होगा. यहां आप कई लोगों के साथ बैठकर शॉर्ट्स देख सकते हैं. बड़ी स्क्रीन आपको ज्यादा कंफर्टेबल व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा.
अब चूंकि टीवी की स्क्रीन स्मार्टफोन से बड़ी होती है, ऐसे में डिजाइन का चैलेंज था, ऐसे में यट्यूब ने कई ऑप्शंस पर विचार किया. फिलहाल जो वर्जन लॉन्च किया है, उसमें शॉर्ट्स उसी फॉर्मेट में दिखेगा, जैसा स्मार्टफोन में दिखता है. इसके दाहिने साइड में डिस्क्रिप्शन दिखेगा. यूट्यूब का कहना है कि आगे चलकर वो इसमें और फीचर्स ला सकता है.
कौन उठा सकेगा इस फीचर का फायदा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ब्लॉग में बताया गया है कि टीवी पर यूट्यूब शॉर्ट्स उन्हीं टीवी पर देखा जा सकता है, जो 2019 के बाद लॉन्च हुए हैं. इसके अलावा लेटेस्ट गेम कॉन्सोल्स पर भी यह फीचर मिलेगा.
अपनी टीवी पर यूट्यूब शॉर्ट्स देखना हो तो ये प्रोसेस फॉलो करें
- अपनी टीवी पर यूट्यूब ऐप खोलें.
- अपने टीवी रिमोट से आपको नीचे स्क्रोल करके शॉर्ट्स वाले सेक्शन पर जाना होगा, जहां आपको रेकमेंडेड शॉर्ट्स दिखेंगे.
- जो शॉर्ट्स देखना हो, उसपर क्लिक करें.
- यहां से नीचे स्क्रोल करके अलग-अलग शॉर्ट्स देख सकते हैं.
- इसके अलावा आप किसी क्रिएटर यानी यूट्यूबर के चैनल पर भी जाकर उसके चैनल पर शॉर्ट्स के टैब में शॉर्ट वीडियोज देख सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:08 PM IST