iOS यूजर्स के लिए WhatsApp ला रहा है नया फीचर, अब बिजनेस ऐप में इस्तेमाल कर सकेंगे Communities
WhatsApp working to bring communities: नए फीचर के साथ, Businesses अपनी पुरानी Community, सबग्रुप्स और कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप्स के साथ जुड़ सकेंगे.
Communities to its iOS Business App: मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) इन दिनों नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जल्द ही iOS यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी करेगी. अब जल्द ही iOS यूजर्स बिजनेस ऐप में Community फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके लिए प्लेटफॉर्म पर ही सेटिंग्स ऑप्शन में नया फीचर मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे काम करेगा नया फीचर.
WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर ऐप की सेटिंग्स में एक नया फीचर जोड़ रहा है. नए फीचर के लिए वो बिजनेस टूल्स के टैब को नहीं हटाएगा, जिसे पिछले साल की इंट्रोड्यूस किया गया है. नए फीचर के साथ, Businesses अपनी पुरानी Community, सबग्रुप्स और कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप्स के साथ जुड़ सकेंगे. इसके अलावा, बिसनेसेस उसी सेक्शन में नई कम्युनिटी भी क्रिएट कर सकेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
मददगार साबित होगा नया फीचर
नया फीचर बिजनेसेस के लिए काफी मददगार साबित होगा. इसकी मदद से वो बनाई गई कम्युनिटी और सबग्रुप्स के बारे में कस्टमर्स से फीडबैक ले सकेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप पर कमयुनिटी को क्रिएट और मैनेज करने के डेवलपमेंट पर फिलहाल काम चल रहा है. बीते महीने एक रिपोर्ट सामने आई थी कि कंपनी इसी फीचर को एंड्रॉयड पर लाने की तैयारी कर रही है.
बता दें, नवंबर 2022 में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने यूजर्स के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए नए फीचर अनाउंस किए थे. ताकि वो अपने पसंदीदा ब्रांड्स के साथ कनेक्ट हो सकें और प्लेटफॉर्म पर नई लोगों को खोज सकें.
कैसे क्रिएट करें वॉट्सऐप कम्यूनिटी (How to Create WhatsApp Community?)
इसके लिए आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन या iOS डिवाइस में व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए.
ऐप ओपन करने के बाद न्यू चैट के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपके न्यू चैट, ग्रुप और न्यू कम्युनिटी का ऑप्शन मिलेगा.
आपको New Community पर क्लिक करना होगा. फिर Get Started पर क्लिक कर दें.
अब कम्युनिटी नाम, डिस्क्रिप्शन और प्रोफाइल फोटो लगाएं.
फिर Next पर क्लिक करें. यहां आप पहले से बने ग्रुप को भी कम्युनिटी में जोड़ सकते हैं या नए ग्रुप भी बना सकते हैं.
नए ग्रुप बनाने के लिए Create New Group पर क्लिक करें. वहीं, पुराने ग्रुप को ऐड करने के लिए Add Existing Group पर क्लिक कर दें.
ध्यान रखें आप वही ग्रुप ऐड कर पाएंगे, जिसके एडमिन हैं. ग्रुप सिलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें.
फिर क्रिएट पर क्लिक करके कम्युनिटी बना लें.
इन बातों का रखें खास ध्यान
आप WhatsApp Community में 50 ग्रुप तक जोड़ सकते हैं.
आप Announcement Community में अधिकतम 5,000 सदस्य जोड़ सकते हैं.
कम्युनिटी का नाम 24 कैरेक्टर लिख सकते हैं.
आप कैमरा आइकन पर टैप करके कम्युनिटी आइकन जोड़ सकते हैं. प्रोफाइल फोटो के लिए आप फोटो क्लिक भी कर सकते हैं. या फिर फाइल में से कोई भी फोटो सिलेक्ट कर सकते हैं.
03:30 PM IST