WhatsApp Web पर QR Code स्कैन करते वक्त दिक्कतें आती हैं? यहां जानिएं ऐसा क्यों होता है और कैसे इसे ठीक करें
WhatsApp web no valid QR Code detected? वॉट्सऐप वेब की मदद से यूजर्स बड़ी स्क्रीन पर काम निपटा लेते हैं. इन्हें यूज करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन से QR Code को स्कैन करना होता है. लेकिन कई लोगों को समस्या आती है स्कैन करते वक्त. यहां जानिए क्यों.
WhatsApp web no valid QR Code detected: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स में सबसे ज्यादा पॉपुलर वॉट्सऐप (WhatsApp) है. लोग इसका इस्तेमाल ऑफिशियल और पर्सनल यूज दोनों के लिए करते हैं. ज्यादातर लोग वॉट्सऐप के वेब वर्जन का इस्तेमाल ऑफिस में करते हैं, ताकि वॉट्सऐप पर आने वाला काम आसानी से डेस्कटॉप पर किया जा सके. वॉट्सऐप वेब की मदद से यूजर्स बड़ी स्क्रीन पर काम निपटा लेते हैं. वॉट्सऐप वेब में आपको कई तरह के फीचर्स मिलते हैं. इन्हें यूज करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन से QR Code को स्कैन करना होता है.
लेकिन कई बार वॉट्सऐप वेब के QR Code को स्कैन करने में दिक्कत होती है. इसके अलावा कई बार वॉट्सऐप वेब का QR Code भी लोड होने में समय लेता है. यहां हम आपको कुछ ऐसे ट्रिप्स एंड ट्रिक्स बताएंगे, जिससे QR Code तो स्कैन करने में आने वाले दिक्कतें सुलझ जाएं.
WhatsApp web no valid QR Code detected
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन स्टेप्स को करें फॉलो
Scan with a built-in WhatsApp QR scanner: वॉट्सऐप वेब QR code तभी काम करता है जब आप वॉट्सऐप के इन बिल्ट QR code स्कैनर का यूज करते हैं. रिसर्च के मुताबिक, कई यूजर्स किसी भी QR Code स्कैनर से वॉट्सऐप को स्कैन करने लगते हैं. ये तरीका गलत है.
Clean the camera lens
अब अगर आप सही बिल्ट-इन QR code स्कैनर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको बेसिक बात ध्यान में रखनी होगी, वो है अपने फोन के कैमरा लेंस को क्लीन कर लें.
Check internet connection and speed
अगर ऊपर दिए गए स्टेप्स आपके काम नहीं आ रहे हैं, तो सबसे पहले अपना इंटरनेट चेक करें. इंटरनेट कनेक्शन का सही होना ही आपको वॉट्सऐप QR code स्कैन करने के बाद सही डेटा एक्सेस करने का मौका देता है. नेटवर्क क्वालिटी को चेक करने के लिए आप स्पीड टेस्ट कर सकते हैं.
Clear cache of the browser
ब्राउजर में मौजूद कई सारे Caches आपके ब्राउजर को स्लो कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने वेब ब्राउजर को क्लीन करना होगा.
Turn off dark mode
अगर आप अभी भी वॉट्सऐप वेब को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो इसके बाद आपको डेस्कटॉप पर डार्क मोड को बंद करना होगा.
Remove rarely-used linked device
वॉट्सऐप यूजर्स एक ही अकाउंट को 4 डिवाइसेस में यूज कर सकते हैं. अगर आप फोन से WhatsApp Web QR code स्कैन नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको हम कम इस्तेमाल होने वाले लिंक्स को रिमूव करने की सलाह देंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:51 PM IST