WhatsApp Updates: वॉट्सऐप ने स्टोरीज के लिए लॉन्च किया रिएक्शन फीचर, जानिए इसके बारे में सबकुछ
WhatsApp New Feature Updates: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप लगातार अपने यूजर्स को नए एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर लेकर आती है. इसी के चलते कंपनी ने स्टोरीज पर रिएक्ट करने का भी फीचर लॉन्च किया है.
WhatsApp New Feature Updates: दुनिया की सबसे मॉस्ट पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप समय-समय पर अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए नए-नए अपडेट लाती रहती है. इसी सिलसिले में वॉट्सऐप ने एक और धांसू फीचर कस्टमर के लिए लॉन्च किया है. इस नए फीचर के जरिए यूजर्स को स्टोरी पर रिएक्ट करने का मौका मिलेगा. हालांकि ये फीचर भारत में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है. बता दें कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप लगातार अपने यूजर्स को नए एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर लेकर आती है. इसी के चलते कंपनी ने स्टोरीज पर रिएक्ट करने का भी फीचर लॉन्च किया है, जो कि ज्यादातर यूजर्स की वेबसाइट पर दिख चुका है और यूजर्स इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं.
फीचर में क्या है खास
इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप के यूजर्स अपने किसी कॉन्टैक्ट की स्टोरी पर इमोजी की मदद लेकर रिएक्ट कर सकते हैं. स्टोरी पर रिएक्ट करने के बाद आपको चैट बॉक्स में एक रिएक्ट सिंबल भी दिखाई देता है, जिससे पता चलता है कि आपने उस खास कॉन्टैक्ट की स्टोरी पर रिएक्ट किया है. इस फीचर के अलावा वॉट्सऐप पर और भी कई खास फीचर लॉन्च किए गए हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
प्राइवेसी के लिए लॉन्च किए थे ये फीचर
वॉट्सऐप ने व्यू वन्स फोटो और वीडियो के लिए स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग फीचर रोल आउट कर दिया है. फिलहाल ये सर्विस कुछ बीटा टेस्टर्स को मिलेगी. इसके बाद ही ये सभी यूजर्स को मिलेगा. बता दें, View Once के तौर पर भेजी गई वीडियो और फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे.
नए फीचर के फायदे
अगर यह फीचर आपके WhatsApp अकाउंट के लिए इनेबल है तो किसी के द्वारा स्क्रीनशॉट लेने पर आपको कभी नोटिफिकेशन तो नहीं मिलेगा. हालांकि, स्क्रीनशॉट को प्राइवेसी के तहत सीधा ब्लॉक कर दिया जाएगा. यूजर अभी भी कन्वर्जेशन के स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। भले ही उनमें कुछ डिलीट किए हुए मैसेज हों. यह नया फीचर केवल फोटो और वीडियो के लिए ही है. यूजर हमेशा की तरह फोटो और वीडियो को फॉर्वड, सेव या एक्पोर्ट नहीं सकते हैं.
04:23 PM IST