WhatsApp लाया मजेदार फीचर! अब खुदबखुद गायब हो जाने वाली चैट भी हो सकेगी सेव- जानिए कैसे
WhatsApp kept messages feature: वॉट्सऐप यूजर के पास समय बीत जाने के बाद खुदबखुद गायब हो जाने वाली चैट मैसेज भी इस केप्ट फीचर के इस्तेमाल से सेव किया हुआ मैसेज सुरक्षित होगा.
WhatsApp kept messages feature: WhatsApp पर आए दिन नए-नए फीचर्स अपडेट होते रहते हैं. इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस भी बढ़ता रहता है. ऐसे में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने हाल ही में बीटा यूजर्स के लिए केप्ट मैसेज (Kept Message) फीचर रोल आउट किया है. WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चैटिंग ऐप ने जनवरी 2023 में पहली बार केप्ट मैसेज फीचर (Kept Message Feature) का ऐलान किया था. अब इस नए फीचर के रोल आउट होने के बाद WhatsApp यूजर को डिसअपीयरिंग फीचर के जरिए तय समय के लिए की गई चैटिंग मैसेज को सेव करने की परमीशन होगी.
बता दें, वॉट्सऐप यूजर के पास समय बीत जाने के बाद खुदबखुद गायब हो जाने वाली चैट मैसेज भी इस केप्ट फीचर के इस्तेमाल से सेव किया हुआ मैसेज सुरक्षित होगा. WABetainfo की हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, Android 2.22.7.4 अपडेट के लिए वॉट्सऐप बीटा आने पर ही WABetainfo ने बता दिया था कि कंपनी Kept Messages फीचर पर काम कर रही है. बीते काफी समय से इस फीचर पर कंपनी काम कर रही थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
हालांकि, Google Play Store से Android 2.23.4.10 update के लिए WhatsApp beta इंस्टॉल करने के बाद पता चला है कि अब व्हाट्सऐप कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए इस सुविधा को रोल आउट कर रही है. रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है. इसमें बताया गया है कि यह फीचर कैसे काम करेगा.
कैसे करेगा काम?
स्क्रीनशॉट के अनुसार, अगर यह फीचर आपके अकाउंट के लिए उपलब्ध होगा तो चैट इंफो के तहत यूजर्स को एक नया Kept Messages सेक्शन मिलेगा. इस फीचर की मदद से जब कोई डिसअपीयर होने वाला मैसेज सेव करके रखता है, तो वह टाइम लिमिट खत्म होने के बाद चैट से गायब नहीं होगा.
हालांकि, उन मैसेज पर अभी भी सभी भेजने और रिसीव करने वाले दोनों लोगों का कंट्रोल है, क्योंकि उन्हें किसी भी समय हटाया जा सकता है. इस सेक्शन में, सभी रखे गए मैसेज को लिस्ट किया जाएगा ताकि बातचीत में शामिल सभी लोग उन्हें भविष्य में आसानी से ढूंढ सकें.
मिलेंगी ये सुविधाएं
बता दें कि अभी WhatsApp में डिसअपीयर मैसेज के तौर पर आए मैसेज को सेव करके रखना संभव नहीं है. यह सुविधा भविष्य में उपलब्ध होगी. जब डिसअपीर मैसेज को अलग से Kept Messages के तौर पर रखने की सुविधा मिलेगी तो मैसेज पर स्टार लगाकर उसे स्टार्टड करके रखने की सुविधा और Starred सेक्शन को हटा दिया जाएगा। ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि उन मैसेज को स्टार करने की कोई जरूरत नहीं है, जो गायब होने के लिए जा रहे हैं.
ध्यान रखें कि फिलहाल, यह फीचर केवल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही जारी किया गया है. भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा.
10:46 AM IST