WhatsApp पर iOS यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ नया फीचर, स्टेटस पर लगा सकेंगे Voice Note- जानिए कैसे
WhatsApp Voice Status Updates: इस फीचर को कुछ समय पहले iOS बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया था. अब ये फीचर सभी iOS वॉट्सऐप यूजर्स के लिए अवलेबल है. आइए जानते है डीटेल.
WhatsApp Voice Status Updates: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट जारी करता रहता है. इस अपडेट में Voice Note जैसे फीचर्स शामिल हैं. कंपनी ने सभी यूजर्स के लिए Voice State अपडेट रोलआउट कर दिया है. नए फीचर का इस्तेमाल कर अब यूजर्स स्टेटस पर ही वॉयस नोट रिकॉर्ड करके अपलोड कर सकते हैं. WhatsApp इस फीचर पर काफी समय में काम कर रहा था. इस फीचर को कुछ समय पहले iOS बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया था. अब ये फीचर सभी iOS वॉट्सऐप यूजर्स के लिए अवलेबल है. आइए जानते है डीटेल.
WhatsApp वॉयस स्टेटस अपडेट
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने इस नए फीचर के बारे में डीटेल्स दी है. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में कंपनी App Store पर iOS 23.5.75 अपडेट के लिए वॉट्सऐप रिलीज किया है. ये अपडेट उस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन निकालता है, जो ऐप के बंद होने पर स्टेटलस अपडेट को डाउनलोड होने से रोकता था.
इस अपडेट के साथ कंपनी ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपडेट के जरिए वॉयस नोट्स शेयर करने की सुविधा दे रही है. इससे पहले iOS 23.2.0.70 के लिए वॉट्सऐप बीटा इंस्टॉल करने के बाद कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए ये फीचर रोलआउट किया गया था.
स्टेटस पर वॉयस नोट को कैसे करें अपलोड (How to Upload Voice note on status)
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
नए अपडेट के अनुसार, अब स्टेटस पर ही वॉयस नोट को रिकॉर्ड और इसे स्टेटस के जरिए शेयर करना काफी आसान है. इसके लिए सबसे पहले स्टेटस टैब पर जाएं, फिर वहां मौजूद पेंसिल आइकन पर क्लिक करें. फिर रिकॉर्ड करके माइक्रोफोन आइकन को दबाएं रखें.
बता दें, स्टेटस अपडेट के रूप में शेयर किए गए Voice Note 30 सेकंड की ड्यूरेशन से ज्यादा के नहीं हो सकते हैं. यूजर अपने खुद के वॉयस नोट को अपनी चैट से स्टेटस पर फॉर्वड कर सकते है.
05:20 PM IST