WhatsApp पर पुराने मैसेज खोजना होगा और भी आसान, ये नया फीचर चुटकियों में कर देगा आपका काम
WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए पुराने मैसेज ढूंढना पहले से कहीं आसान होने वाला है. WhatsApp पर यूजर्स डेट के हिसाब से भी मैसेज सर्च कर सकते हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
WhatsApp New Feature: इंस्टेंट चैटिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर पुराने मैसेज खोजने में अब आपको बहुत परेशानी नहीं होगी. व्हाट्सएप एक ऐसे नए फीचर की टेस्टिंग कर रही हैं, जिसमें यूजर्स डेट के हिसाब से मैसेज को खोज सकते हैं. WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, अपने प्लेटफॉर्म के iOS पर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जो यूजर्स को डेट के हिसाब से मैसेज खोजने की सुविधा देती है. ये नया फीचर यूजर्स को आसानी से किसी विशेष तारीख तक जाने की सुविधा देता है, जिससे किसी पुराने मैसेज को ढूंढने में आसानी होती है.
किन्हें मिलेगी सुविधा
WhatsApp यूजर्स को iOS 22.24.0.77 वर्जन के लिए लेटेस्ट WhatsApp बीटा अपडेट के साथ कुछ बीटा टेस्टर्स इस सुविधा का इस्तेमाल अपने चैट और ग्रुप में कर सकते हैं. अगर आप भी देखना चाहते हैं कि आप इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं, इसके लिए आप अपने चैट बॉक्स में इसकी जांच कर सकते हैं.
अगर आपको अपने चैट बॉक्स के सर्च में कैलेंडर आइकन दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि आपके WhatsApp अकाउंट में इस सुविधा को शुरू कर दिया गया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आने वाले हफ्तों में इस सुविधा को बाकी यूजर्स के लिए शुरू किया जाएगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये कमाल फीचर्स भी हुए हैं लॉन्च
वॉट्सऐप ने हाल ही में Message Yourself फीचर स्टेबल यूजर्स के लिए लॉन्च किया था. इसकी मदद से यूजर्स अपने आपको टेक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट भेज सकेंगे. इससे पहले कंपनी ने अपना पोल फीचर (Poll Feature) रोलआउट किया था, जिसका इस्तेमाल सिंगल और ग्रुप चैट में किया जा सकता है. यूजर्स को Poll में जोड़ने के लिए 12 ऑप्शंस मिलते हैं.
इन फीचर्स पर काम कर रहा है WhatsApp
फिलहाल यूजर्स को केवल मोबाइल और वेब वॉट्सऐप (Web WhatsApp) पर ही कॉन्टैक्ट शेयर करने का ऑप्शन मिलता है. लेकिन अब ये सुविधा विंडोज यूजर्स को भी मिलने जा रही है. क्योंकि कंपनी कॉन्टैक्ट कार्ड फीचर को विंडोज ऐप में जोड़ने की तैयारी कर रही है. इस फीचर की वॉट्सऐप टेस्टिंग कर रहा है. ऐसे में जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर के लिए रोलआउट किया जाएगा.
10:05 PM IST