Whatsapp New Feature: व्हाट्सएप का नया फीचर; एक साथ 4 फोन में चला सकते हैं एक ही अकाउंट, CEO ने खुद दी जानकारी
Whatsapp New Feature: मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने पोस्ट में लिखा कि आज से आप एक ही व्हाट्सएप अकाउंट (Whatsapp Account) को अधिकतम 4 फोन में लॉग-इन सकते हैं.
Whatsapp New Feature: दुनियाभर में मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (Whatsapp) के करोड़ों यूजर्स हैं. मैसेज भेजने के लिए आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करते होंगे. तो खबर आपके लिए ही है. दरअसल, कंपनी ने नया फीचर रोलआउट किया है. इसके तहत यूजर अपने एक ही अकाउंट को 4 अलग-अलग डिवाइस में लॉग-इन सकता है. व्हाट्सएप (Whatsapp) की पैरेंट कंपनी META के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने खुद इसनए फीचर की जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक (Facebook) पर एक पोस्ट के जरिए यूजर्स को इसका अपडेट दिया.
CEO ने किया अपडेट
मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने पोस्ट में लिखा कि आज से आप एक ही व्हाट्सएप अकाउंट (Whatsapp Account) को अधिकतम 4 फोन में लॉग-इन सकते हैं. इससे पहले व्हाट्सएप के इस फीचर को बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था. अब इसे यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है.
क्या है नया फीचर?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
व्हाट्सएप के इस नए फीचर (Whatsapp New Feature) में सभी लिंक्ड डिवाइसेज इंडिपेंडेंट रूप से काम करेंगे. साथ ही जब प्राइमरी डिवाइस पर कोई नेटवर्क एक्सेस नहीं होगा, तब भी व्हाट्सएप यूजर्स अन्य सेकेंडरी डिवाइस पर अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं. यूजर्स मैसेज रिसीव करने से लेकर मैसेज भेज भी सकेंगे. लेकिन यूजर्स के प्राइमरी डिवाइस पर अकाउंट लंबे समय तक एक्टिव रहने पर अन्य डिवाइसेज से अकाउंट अपने आप ही लॉग-आउट हो जाएगा.
कैसे होगा अकाउंट लॉग-इन
व्हाट्सएप अकाउंट को कई तरह से लिंक किया जा सकता है. यूजर अगर प्राइमरी डिवाइस के साथ अन्य डिवाइस पर लॉग-इन करना चाहता है तो सेकेंडरी डिवाइस के व्हाट्सएप एप्लीकेशन में जाकर फोन नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद प्राइमरी फोन पर OTP दर्ज करना होगा. इसी तरह प्राइमरी डिवाइस पर कोड स्कैन करके भी अन्य डिवाइस को लिंक किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:46 AM IST