WhatsApp Group में भेजा है मैसेज? पहले Admin करेगा Review, फिर ही भेज सकेंगे आगे- ऐसे करेगा काम
Send For Admin Review: इस फीचर का इस्तेमाल ग्रुप में सेफ्टी फीचर के तौर पर होगा. यानि इस फीचर की मदद से एडमिन ग्रुप को बेहतर ढंग से मैनेज और ऑपरेट कर सकेगा.
Send For Admin Review: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. कंपनी यूजर्स के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए इन दिनों नए सेफ्टी फीचर्स पर काम कर रही है. इनमें से एक फीचर सामने आया है Send for Admin Review. इस फीचर का इस्तेमाल ग्रुप में सेफ्टी फीचर के तौर पर होगा. यानि इस फीचर की मदद से एडमिन ग्रुप को बेहतर ढंग से मैनेज और ऑपरेट कर सकेगा. आइए जानते हैं कैसे काम करेगा नया फीचर.
WABetainfo पर दी गई डीटेल्स बताती हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लेटेस्ट WhatsApp Beta for Android 2.23.16.18 अपडेट के जरिए चुनिंदा बीटा यूजर्स को Admin Review नाम का नया ऑप्शन मिला है. नया फीचर ग्रुप एडमिन के साथ-साथ ग्रुप में मौजूद अन्य सदस्यों को भी स्पेशल पावर देता है.
कैसे काम करेगा नया फीचर
इस फीचर के इनेबल होने पर ग्रुप मेंबर्स ऐसे किसी भी मैसेज को रिपोर्ट कर सकते हैं, जो उनके लिए या फिर ग्रुप के लिए अनुचित हैं. आसान शब्दों में कहें तो ग्रुप को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए ग्रुप में मौजूद अन्य सदस्य एडमिन की मदद कर सकेंगे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
स्क्रीनशॉट में दी गई हैं डिटेल्स
WABetainfo की रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है. स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि Admin को ग्रुप सेटिंग में Send for Admin Review नाम का ऑप्शन मिलेगा. इसे ऑन करने के बाद ग्रुप में मौजूद सभी सदस्य अनुचित मैसेज को रिपोर्ट कर सकेंगे. हालांकि आखिरी फैसला ग्रुप एडमिन का ही होगा.
एक मैसे गलत और एडमिन ने किया बाहर
दरअसल जब मैसेज को पूरी तरह से परख लिया जाएगा. तब ग्रुप एडमिन निर्णय लेगा कि उसे उस मैसेज को डिलीट करना है या फिर ग्रुप से पार्टीसिपेंट को रिमूव करना है. वहीं अगर ग्रुप एडमिन को लगता है कि मैसेज एक दम ठीक है, तो वो मैसेज पर की गई रिपोर्ट को रिजेक्ट कर सकता है.
चैट हमेशा रहेगी सेफ और सिक्योर
नया फीचर ग्रुप चैट को सेफ और सिक्योर रखेगा. नया फीचर ग्रुप एडमिन के साथ-साथ बाकि पार्टिसिपेंट्स को भी ये एक्सेस देता है कि वो ग्रुप में हो रही सभी एक्टिविटीज पर नजर रख सके.
उदाहरण: अगर ग्रुप पार्टिसिपेंट्स को लगता है कि कोई ग्रुप के रूल्स को ब्रेक कर रहा है, तो वह इस नई पावर के दम पर उसे रिपोर्ट कर सकते हैं. ऐसे में अगर एडमिन उस अनुचित मैसेज को नहीं देख पाया हो, तो वह रिपोर्ट हुए मैसेज की लिस्ट में उसे रिव्यू कर सकेंगे.
06:28 PM IST