टाइप नहीं करना है तो वीडियो बनाकर भेजे WhatsApp पर मैसेज, ऐसे इस्तेमाल करें Instant Video Messages फीचर
WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप ने अपने पर्सनल ब्लॉग के जरिए जानकारी दी है कि अब यूजर्स अपनी चैट पर ही छोटे और पर्सनल मैसेज को रिकॉर्ड करके आसानी से भेज सकते हैं. ये चैट पर रिप्लाई करने का एक तरह से रियल टाइम तरीका होगा.
WhatsApp New Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर को और भी ज्यादा आसान और आकर्षित बनाने के लिए कंपनी ने एक नया फीचर जारी किया है. फीचर का नाम है Instant Video Messages. इस फीचर के जरिए अब वीडियो में भी अपने संदेश को भेज सकते हैं. अभी तक आपके पास टेक्स्ट (Text) या ऑडियो रिकॉर्ड (Audio Record) के जरिए मैसेज भेजने का ऑप्शन था लेकिन अब आपको वीडियो के जरिए भी मैसेज (Instant Video Message) का भी ऑप्शन मिल रहा है. इससे वॉट्सऐप पर यूजर्स को मैसेज भेजने में पहले के मुकाबले ज्यादा मज़ा आ सकता है.
Instant Video Messages कैसे काम करता है?
वॉट्सऐप ने अपने पर्सनल ब्लॉग के जरिए जानकारी दी है कि अब यूजर्स अपनी चैट पर ही छोटे और पर्सनल मैसेज को रिकॉर्ड करके आसानी से भेज सकते हैं. ये चैट पर रिप्लाई करने का एक तरह से रियल टाइम तरीका होगा. यूजर्स को 60 सेकंड की वीडियो बनाने का मौका मिलेगा और इस 60 सेकंड में अपनी बात कहकर आप मैसेज को भेज सकते हैं.
Mark Zuckerberg just announced that WhatsApp is adding the ability to instantly record and share a video message in your WhatsApp chats!
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 27, 2023
Video messages are a real-time way to respond to chats with whatever you want to say and show in 60 seconds. It's as easy as sending a quick… pic.twitter.com/eOyOv0r3iI
फीचर को इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करें ये Steps
- वॉयस मैसेज की तरह आसान है इसका इस्तेमाल
- Video Mode पर टैप करें
- Video रिकॉर्ड करने के लिए होल्ड करें
- Swipe Up करके लॉक करें और हैंड फ्री वीडियो बनाकर भेज दें
- चैट पर वीडियो म्यूट पर रहेगी, जब टैप करेंगे तो साउंड आएगी
- Video Messages भी एंड-टू-एंड इन्क्रिप्टेड हैं
जल्द ही सभीके लिए रोलआउट होगा ये फीचर
मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपने चैनल पर इस फीचर के बारे में पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि वॉट्सऐप पर नया फीचर जारी हो रहा है. इसके लिए इस्टैंट वीडियो रिकॉर्ड करके भेजी जा सकती है. ये वॉयस मैसेज की तरह भेजे जाने वाले फीचर जितनी आसान है. बता दें कि अभी ये फीचर कुछ ही लोगों के लिए जारी हुआ है और बहुत जल्द सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:53 AM IST