WhatsApp Feature Update: iOS यूजर्स के लिए बड़े कमाल का फीचर, वीडियो कॉल के साथ चला पाएंगे दूसरी ऐप
WhatsApp Feature Update: कंपनी ने पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर को लॉन्च किया है, जो सिर्फ iOS यूजर्स के लिए ही है. इस फीचर के जरिए iOS यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान दूसरे ऐप्स को भी इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.
WhatsApp Feature Update: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर्स को जारी करती रहती है. वॉट्सऐप के iOS यूजर्स के लिए कंपनी ने एक नए फीचर का ऐलान किया है. ये फीचर iOS यूजर्स को वीडियो कॉल में बड़ी आसानी देगा. बता दें कि कंपनी ने पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर को लॉन्च किया है, जो सिर्फ iOS यूजर्स के लिए ही है. इस फीचर के जरिए iOS यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान दूसरे ऐप्स को भी इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.
पहले नहीं मिलती थी ये सुविधा
बता दें कि किसी आईओएस यूजर्स को पहले वीडियो कॉल के दौरान दूसरे ऐप का इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं थी, इसके लिए यूजर को पहले कॉल से बाहर निकलना पड़ता था. लेकिन अब PiP सपोर्ट के साथ, आईफोन यूजर्स कॉल के दौरान होम बटन को आसानी से टैप कर सकते हैं. इसके बाद वीडियो उनकी स्क्रीन पर एक छोटी विंडो में चलता रहेगा. इसी के साथ यूजर अपनी वीडियो कॉल के साथ दूसरी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
WhatsApp news of the week: picture-in-picture mode on iOS!
— WABetaInfo (@WABetaInfo) February 19, 2023
We shared 7 stories about WhatsApp beta for Android, iOS, and Desktop! Read our summary if you didn't have time to discover our stories posted this week.https://t.co/RhmMLqOpNv
iPhone के लेटेस्ट वर्जन पर मिलेगा फायदा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
अगर आपके पास आईफोन का लेटेस्ट वर्जन यानी कि 23.3.77 है तो ही आप PiP मोड का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसे आप ऐप स्टोर से डाउनलोड या अपडेट कर सकते हैं. बता दें कि वॉट्सऐप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इस फीचर की जानकारी दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आने वाले हैं कई नए फीचर्स
हाल ही में इंस्टेंट मैसेजिंग के कई नए फीचर्स की जानकारी सामने आई है. पिन फीचर जल्द आएगा, जिसकी मदद से बेहद ही जरूरी चैट को आपको नीचे स्क्रॉल करके खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप पिन फीचर का इस्तेमाल करके उस चैट को सबसे टॉप पर पिन कर सकते हैं. साथ ही व्हाट्सऐप कॉल के लिए जल्द ही एक नया शॉटकट ऐप में जोड़ा जाने वाला है, जिसकी मदद से आप एक क्लिक पर व्हाट्सऐप कॉल करने में सक्षम होंगे.
03:07 PM IST