Twitter Blue Susbcription: एलन मस्क का बड़ा ऐलान! इन देशों में शुरू हुई ट्विटर ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर देने वाली स्कीम
Twitter Blue Subscription: ट्विटर ने अपने पेड ब्लू सब्सक्रिप्शन को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम में आईओएस पर उपलब्ध करा दिया है. यहां पर 8 डॉलर प्रति महीने की स्कीम लागू है.
Twitter Blue Subscription: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) इन दिनों खूब चर्चाओं में चल रहा है. अब ट्विटर ने अपने ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर प्रति महीने के रेट से सब्सक्रिप्शन सर्विस को शुरू कर दिया है. बता दें ट्विटर ने अपनी सब्सक्रिप्शन सर्विस 8 डॉलर प्रति माह की दर से 5 देशों में शुरू की है, इसका भुगतान अब ब्लू टिक वाले अकाउंट्स को करना होगा. एलन मस्क ने जैसे की ट्विटर की कमान संभाली है, वो लगातार प्लेटफॉर्म के ब्लू टिक सिस्टम में बदलाव कर रहे हैं. आइए जानते हैं पूरी डीटेल.
कैसे पा सकते हैं ब्लू टिक?
एप्पल iOS के लिए ट्विटर ने कहा कि वैसे यूजर्स जो ‘अब नया अकाउंट बनाएंगे’ वे अपने नाम के साथ ब्लू टिक पा सकेंगे जैसा कि प्रमुख हस्तियों, कंपनियों और नेताओं के खाते में अबतक होता था.
इन देशों में शुरू हुई 'ट्विटर ब्लू' सर्विस
बता दें कि ट्विटर (Twitter) ने लेटेस्ट अपडेट के साथ iOS पर 8 डॉलर प्रति माह की सदस्यता सेवा 'ट्विटर ब्लू' शुरू कर दी है. सत्यापन के साथ 'ट्विटर ब्लू' वर्तमान में अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड किंगडम में आईओएस पर उपलब्ध है.
'Twitter Blue' with verification is currently available on iOS in the United States, Canada, Australia, New Zealand, and the United Kingdom.
— ANI (@ANI) November 5, 2022
क्या हुआ बदलाव?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गौरतलब है कि यह बदलाव ट्विटर की साल 2009 में शुरू हुई सत्यापन प्रणाली के खत्म होने का संकेत है, जो बड़ी हस्तियों के अकाउंट्स को सत्यापित करने के लिए शुरू की गई थी.
ट्विटर के लिए 44 करोड़ की डील
एलन मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर के टेकओवर की प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2022 को आधिकारिक तौर पर पूरी करने के बाद ट्वीट किया था कि पंछी आजाद हुआ.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:22 AM IST