Netflix Rules in India: अब पासवर्ड शेयरिंग का नहीं रहेगा सिस्टम, 'Profile Transfer' फीचर हुआ शुरू- जानिए क्या होगा फायदा
Netflix Rules in India: अगर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों का अकाउंट इस्तेमाल करते हैं और नया अकाउंट ले रहे हैं, तो डेटा की टेंशन न लें. नए फीचर के जरिए आप उसे आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं.
Netflix Rules in India: पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर पासवर्ड शेयरिंग (Password Sharing) को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही थी. कंपनी जल्द ही इस नए नियम को जारी कर देगी. इसको लेकर कंपनी ने एक नया फीचर जारी किया है. इस फीचर का नाम है प्रोफाइल ट्रांसफर है (Profile Transfer), जो कि भारत में यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. कंपनी का कहना है कि 'Must Requested' फीचर यूजर्स की पर्सनलाइज्स रिकमेंडेशन, व्यूइंग हिस्ट्री, माय लिस्ट, सेव्ड गेम्स और कई एक्टिविटीज को मेंबरशिप लेते ही नए अकाउंट ट्रांसफर में पहुंचाने की मदद करेगा.
पेमेंट की जानकारी नहीं करेगा शेयर
बता दें, नेटफ्लिक्स के कस्टमर्स को कंपनी ने नए फीचर को अपडेट करने के लिए इमेल्स पर जानकारी दे दी है. कंपनी का कहना है,'वो कभी भी कस्टमर्स की अकाउंट ट्रांसफर के समय पेमेंट की जानकारी शेयर नहीं करेगा. साथ ही बच्चों की प्रोफाइल को भी वो शेयर नहीं करेगा. नए अकाउंट में सभी सेव्ड किए गए गेम्स, प्रोफाइल से कनेक्टेड गेम्स की प्रोग्रेस को ट्रांसफर किया जा सकता है.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इसके अलावा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने आगे कहा कि, यूजर्स हमेशा अपने अकाउंट को कंट्रोल कर सकते हैं. यूजर्स ऐप और वेब में नए अकाउंट में जाने से पहले अपनी प्रोफाइल ट्रांसफर को टर्न ऑफ कर सकते हैं.
इसी के साथ कंपनी अपने यूजर्स के लिए Ad-Supported टायर भी अनाउंस कर रही है. जिसको लेकर कंपनी ने कहा कि वो 'Basic With Ads' स्ट्रीमिंग प्लान को 3 नवंबर को कई देशों में अनाउंस करेगा. इसके अलावा, Netflix ने हाल ही में अनाउंस कर बताया कि वो 2023 तक पासवर्ड शेयरिंग की भी शुरुआत कर देगा.
कैसे काम आएगा नया फीचर
इस फीचर की मदद से यूजर्स को नया अकाउंट बनाने पर व्यूइंग हिस्ट्री, पसंदीदा वीडियो, शो की सेव लिस्ट, सेव गेम्स समेत बाकी सेटिंग नए प्रोफाइल पर भी आसानी से उपलब्ध हो जाएगी. अगर आप किसी दोस्त या रिश्तेदारों का अकाउंट इस्तेमाल कर रहे हैं और जब आप खुद की मेंबरशिप लेंगे, तो आपका पूरा पर्सनल डेटा आसानी से खुद के मेंबरशिप में स्विच कर सकेंगे.
12:59 PM IST