Twitter का कॉम्पीटीटर! जैक डोर्सी ने ब्लू टिक खोने के बाद लॉन्च एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया Bluesky ऐप
Bluesky App: ब्लूस्काई ऐप ट्विटर के विकल्प के रूप में काम करेगा. इसमें यूजर्स को ट्विटर की तरह ही कुछ फीचर्स मिलेंगे. यहां जानिए ऐप से जुड़ी खासियत.
Bluesky App: Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद सेलिब्रिटीज, पॉलिटिकल पार्टीज से लेकर कई लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक (Blue Tick) को हटा दिया है. वहीं इस लिस्ट में ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जैक डोर्सी भी शामिल हो गए हैं. बता दें, एलन मस्क (Elon Musk) ने जैक डोरसी के ट्विटर अकाउंट का ब्लू टिक भी रिमूव कर दिया है. लेकिन बड़ी खबर ये है कि जैक डोर्सी ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ब्लूस्की (Bluesky) नाम से एक नया ऐप लॉन्च कर दिया है. ये ऐप एलन मस्क के ट्विटर के विकल्प के रूप में काम करेगा.
फरवरी में iOS यूजर्स के लिए हो चुका है रिलीज
डोरसी की तरफ से जारी इस ब्लूस्काई ऐप में कई नई सुविधाएं मिलती हैं. शुरू में फरवरी में आईओएस यूजर्स के लिए एक बीटा में लॉन्च किया गया था. ब्लूस्काई का उद्देश्य यूजर्स को एल्गोरिथम विकल्प देना है और इसमें पसंद या बुकमार्क को ट्रैक करने, ट्वीट एडिट करने, उद्धरण-ट्वीट करने, डीएम, हैशटैग का यूज करने और बहुत कुछ शामिल करने के लिए बुनियादी उपकरण शामिल हैं.
बढ़ा सकते हैं पोस्ट
टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप इंटेलिजेंस फर्म डाटा.एआई के अनुसार, ब्लूस्काई आईओएस पर 2,40,000 बार इंस्टॉल हुआ है, जो मार्च से 39 प्रतिशत ज्यादा है. ऐप एक सरलीकृत यूजर इंटरफेस प्रदान करता है, जहां आप 256 अक्षरों का एक पोस्ट बनाने के लिए प्लस बटन पर क्लिक कर सकते हैं, जिसमें फोटो शामिल हो सकते हैं.
जहां ट्विटर पूछता है 'क्या हो रहा है?', ब्लूस्काई पूछता है 'क्या चल रहा है?'
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ब्लूस्काई यूजर्स अकाउंट को शेयर, म्यूट और ब्लॉक कर सकते हैं, लेकिन उन्हें लिस्ट में जोड़ने जैसे उन्नत टूल अभी तक उपलब्ध नहीं हैं. ऐप के नेविगेशन के निचले केंद्र में फाइंड टैब मिलेगा और ज्यादा 'किसे फॉलो करना है' सुझाव और हाल ही में पोस्ट किए गए ब्लूस्काई अपडेट की एक फीड प्रदान करता है.
ट्विटर के जैसे हैं फीचर्स
रिपोर्ट के अनुसार,'एक अन्य टैब आपको अपने नोटिफिकेशन की जांच करने देता है, जिसमें लाइक, रीपोस्ट, फॉलो और रिप्लाई शामिल है, यह भी ट्विटर की तरह ही है. कोई डीएम नहीं हैं.' आप अन्य व्यक्तियों को खोज सकते हैं और उन्हें फॉलो कर सकते हैं, जैसे कि ट्विटर पर, फिर होम टाइमलाइन में उनके अपडेट देखें. यूजर्स प्रोफाइल में एक प्रोफाइल इमेज, बैकग्राउंड, बायो और मेट्रिक्स होते हैं.
कब हुई ब्लूस्काई प्रोजेक्ट की शुरुआत
ब्लूस्काई प्रोजेक्ट की शुरुआत 2019 में ट्विटर के साथ हुई थी, लेकिन कंपनी की स्थापना 2022 में विकेंद्रीकृत सोशल नेटवर्क आरएंडडी पर केंद्रित एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में हुई थी. ट्विटर छोड़ने के बाद, डोरसी ने ब्लूस्काई के बारे में बात की, इसे 'सोशल मीडिया के लिए एक खुला विकेंद्रीकृत मानक' के रूप में बताया. ब्लूस्काई को पिछले साल डोरसी के साथ उसके बोर्ड में 1.3 करोड़ डॉलर की फंडिंग मिली थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:51 PM IST