Google Photos Tool: गूगल फोटोज़ में आसानी से ढूंढ सकेंगे कोई भी फोटो, आ रहा है ये नया टूल
Google Photos Tool: Android Police वेबसाइट के मुताबिक Google Photos एक नए फेस-बेस्ड सर्च टूल की टेस्टिंग कर रही है. इस टूल की मदद से यूजर्स किसी भी फोटो को आसानी से और जल्दी सर्च कर सकेंगे.
Google Photos tool
Google Photos tool
Google Photos Tool: गूगल के शानदार ऐप्स में से एक है गूगल फोटोज. इसका इस्तेमाल दुनियाभर में फोटो स्टोरेज के लिए किया जाता है. स्टोरेज के साथ-साथ गूगल फोटोज में यूजर्स को कई बढ़िया फीचर्स भी मिलते हैं. इन फीचर्स की मदद से आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते है. गूगल फोटोज की मदद से आप फोटोज को शेयर भी कर सकते हैं. अब गूगल इसमें एक और नया टूल जोड़ने वाला है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी फोटो को आसानी से सर्च कर सकेंगे. Android Police वेबसाइट के मुताबिक Google Photos एक नए फेस-बेस्ड सर्च टूल (Face based Search Tool) की टेस्टिंग कर रही है. इस टूल की मदद से यूजर्स किसी भी फोटो को आसानी से और जल्दी सर्च कर सकेंगे. Android Police वेबसाइट के अनुसार कंपनी फोटोज ऐप में एक जैसे रिजल्ट को सर्च करने के लिए Google Lens को एक नए सर्च (Search) ऑप्शन के साथ रिप्लेस करेगी.
कहां दिखेगा ये नया ऑप्शन?
अभी तक यूजर्स को फोटो देखते समय स्क्रीन के सबसे नीचे Google Lens का ऑप्शन दिखता है, जोकि टेक्स्ट की जगह फोटो का यूज करके उससे मिलती-जुलती फोटो को सर्च करने में मदद करता है. इसके साथ गूगल लेंस आपकी तस्वीरों पर लिखे टेक्स्ट को कंट्रोल भी करता है. अब वहीं नीचे गूगल लेंस के ऑप्शन को हटाकर सर्च का ऑप्शन दिया जाएगा.
कैसे करेगा काम ये नया फीचर?
मान लीजिए कि आपके पास एक तस्वीर है जिसमे बहुत सारे लोग हैं. उस तस्वीर पर जब आप Google Photos का नया सर्च टूल इस्तेमाल करेंगे तब आप तस्वीर में मौजूद हर एक व्यक्ति की अलग से सारी तस्वीरों को देखने का ऑप्शन पाएंगे. आप हर एक व्यक्ति की अलग से तस्वीरें सर्च कर पाएंगे. इतना ही नहीं, नए सर्च टूल की मदद से यूजर्स सबंधित फोटो के साथ मेमोरी लेन में भी आसानी से पहुंच सकेंगे, यानी कि आप उनकी पुरानी तस्वीरें भी सर्च कर सकते हैं. अगर आप तस्वीर में मौजूद किसी ऑब्जेक्ट को टैप करते हैं तो आपको यह Google Lens ऐप पर ले जाएगा.
कब रोलआउट होगा ये टूल?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
गूगल इस टूल को हर यूजर के लिए कब तक रूल आउट करेगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन ये टूल टेस्टिंग फेज में है और उम्मीद है कि कंपनी इस बारे में जल्द ही कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:31 PM IST