Year ender 2022: गूगल की कंपनी Alphabet ने भारत में इस साल पेश किए नए-नए फीचर्स, एंड्रॉयड फोन वालों की आई मौज
Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने इस साल अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश किए. ये फीचर्स सिर्फ इंडियन यूजर्स के लिए पेश किए गए. खास बात ये रही कि इनमें से कुछ फीचर्स को खुद कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने एक इवेंट के दौरान पेश किया.
Google for india services
Google for india services
Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने इस साल अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश किए. ये फीचर्स सिर्फ इंडियन यूजर्स के लिए पेश किए गए. खास बात ये रही कि इनमें से कुछ फीचर्स को खुद कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने एक इवेंट के दौरान पेश किया. Google फॉर इंडिया इवेंट (Google for India Event) के लिए सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) भारत आए थे. ये इवेंट 19 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित किया गया. इस मौके पर सुंदर पिचाई ने भारतीय यूजर्स को कई फ्री फीचर्स का तोहफा दिया. फीचर्स में कुछ बदलाव भी किए गए, जिससे कि लोग ऐप्स को आसानी से इस्तेमाल कर सकें. क्या थे ये नए और फ्री फीचर्स, कैसे करे इनका इस्तेमाल, और कैसे ये आपकी जिंदगी में बदलाव लाएंगे, आइए ये सब जानते है. इन फीचर्स में ऑनलइन कोर्स (Youtube Course) से लेकर डॉक्टर की पर्ची पढ़ने तक की सुविधाएं हैं.
गूगल कॉन्टेक्ट्स का हाइलाइट्स (Highlights) फीचर
गूगल कॉन्टेक्ट्स (Google Contacts) ने हालही में ‘फिक्स एंड मर्ज’ (Fix and Merge) फीचर का टैब अपडेट किया था. उसी के साथ आज गूगल कॉन्टेक्ट्स में हाइलाइट्स(Highlights) फीचर भी जुड़ा है. इस टैब में आप अपनी रीसेंट एक्टिविटी (Recent Activity) देख सकते है यानी आपने कौन से कॉन्टैक्ट को एडिट (Edit) किया है या कौन से नए कॉन्टैक्ट जोड़े है. ये सब आपको हाइलाइट फीचर में दिख जाएंगे. यूजर्स को ऐप चलाने में आसानी हो इसलिए गूगल ऐसे फीचर्स लॉन्च करता है.
#Google has added a new 'Highlight' tab to its contact management service 'Google Contacts' on Android.
— IANS (@ians_india) December 26, 2022
The new tab appears between 'Contacts' and 'Fix & manage' in the Material You bottom bar, reports 9To5Google.@Google pic.twitter.com/xqPL2t1o8L
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
यूट्यूब पर होगा ऑनलाइन कोर्स (Youtube Courses)
कंटेंट क्रिएटर्स (Content Creators) के लिए यूट्यूब (Youtube) पर कोर्सेज नाम का फीचर आएगा. इसे क्रिएटर्स अपने वीडियोस बना कर एड-टेक (Ed-tech) प्ले बना सकेंगे. इस वीडियो में क्रिएटर्स PDF, इमेज और अन्य फाइल्स भी जोड़ सकेंगे. इस कोर्स से आप घर बैठे अपने आप को अप्सकिल कर सकेंगे.
गूगल पे (Google Pay) में अब बोल कर जाने ट्रांजैक्शन हिस्ट्री
गूगल पे (Google Pay) यूजर्स अब आसानी से जान पाएंगे अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री. सिर्फ बोल कर आप अपने खर्चों के बारे में जान पाएंगे. ये फीचर लोकल भाषाओं को सपोर्ट करेगा.
मल्टी सर्च फीचर (Multi Search)
गूगल सर्च में अब मल्टी सर्च का नया फीचर दिया जाएगा. इस फीचर से यूजर फोटो क्लिक करके जानकारी हासिल कर सकेंगे. साथ ही स्क्रीनशॉट अटैच करने का भी फीचर दिया जाएगा. ये फीचर हिंदी के साथ-साथ और भी लोकल भाषाओं में उपलब्ध होगा.
डिजिलॉकर का लें आनंद
डिजिलॉकर को एंड्रॉयड के साथ जोड़ा जाएगा, ये फीचर कब मिलेगा इसके बारे में अभी तक कुछ बताया नहीं गया है. लेकिन इस फीचर के जरिये जो यूजर डिजिलॉकर ऐप में अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करके रखते हैं, वो उन्हें डायरेक्ट एंड्रॉयड मोबाइल में भी स्टोर कर सकेंगे.
डॉक्टर की पर्ची में हैंडराइटिंग समझने में नहीं होगी अब परेशानी
गूगल AI और मशीन लर्निंग अल्गोरिथम का इस्तेमाल करके एक नया फीचर लाया है. इस फीचर से आप डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर लिखी दवाइयों के नाम और डॉक्टर के लिखे हुए इलाजों को आराम से समझ सकेंगे.
लोकल भाषाओं में स्वास्थ्य की जानकारी
तमिल, तेलुगु, हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजरती और कन्नड़ जैसी भाषाओं में अब आपको मिलेगी गूगल की तरफ से स्वास्थ्य की जानकरियां.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:48 PM IST