Best Whatsapp Features 2023: वॉट्सऐप के ऐसे 7 Smart tricks जो सबको नहीं पता होंगे, आज ही आजमाएं
Best WhatsApp Features 2023: अगर आप वॉट्सऐप के शुरुआती सालों से अबके वॉट्सऐप की तुलना करेंगे, तो आप पाएंगे कि ये ऐप पहले से कितना ज्यादा बदल चुका है. खासकर बीते कुछ सालों में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसने हमारे चैटिंग और कम्युनिकेशन का तरीका बदल दिया है.
Best WhatsApp Features 2023: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप लगातार अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. अगर आप वॉट्सऐप के शुरुआती सालों से अबके वॉट्सऐप की तुलना करेंगे, तो आप पाएंगे कि ये ऐप पहले से कितना ज्यादा बदल चुका है. खासकर बीते कुछ सालों में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसने हमारे चैटिंग और कम्युनिकेशन का तरीका बदल दिया है. ऐसे कई फीचर्स हैं, जिन्हें कंपनी ने पिछले कुछ टाइम काफी प्रमोट किया है, लेकिन कुछ ऐसे हिडेन फीचर्स कह लें या कम पॉपुलर फीचर्स भी हैं, जो काफी बढ़िया हैं, लेकिन सबको उनके बारे में पता नहीं होता है. हम आपको यहां 7 ऐसे ही फीचर्स के बारे में बता रहे हैं.
1. अपने टेक्स्ट का लुक बदलें (Format your text)
आपने अकसर देखा होगा कि कुछ लोग चैटिंग के दौरान अपने कुछ शब्दों को बोल्ड कर लेते हैं, या फिर स्ट्राइक मार देते हैं. आप भी चैटिंग के दौरान इस कूल ट्रिक को आजमा सकते हैं. अगर आपको कोई टेक्स्ट बोल्ड में चाहिए तो आपको इसके दोनों ओर एस्टेरिक यानी * लगाना होगा. जैसे *Hello*
अगर कुछ शब्दों को इटैलिक में लिखना है तो उसके दोनों ओर अंडरस्कोर यानी _ लगाना होगा. जैसे _Hello_
अगर आपको कुछ शब्द लिखकर काटने हैं तो आपको इसके दोनों ओर टिल्डअ ~ लगाना होगा. जैसे ~Hello~
बस आपको टाइप करने के बाद इन सिंबल्स को डिलीट नहीं करना है, उसे वैसे ही भेज दीजिए वो सेंड होने पर अपने आप हट जाएगा.
2. कितना डेटा यूज हो रहा है, चेक कर सकते हैं (Whatsapp Data Usage)
अगर आप ये देखना चाहते हैं कि आपके फोन में मैसेजिंग, फोटो, वीडियो, वॉइस कॉल्स में वॉट्सऐप कितना डेटा यूज कर रहा है. तो सेटिंग्स में जाएं और स्टोरेज एंड डेटा पर क्लिक करें. अब नेटवर्क यूजेज़ पर क्लिक करें. कितना डेटा कंज्यूम हो रहा है, वो दिख जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें: फोन की बैटरी खत्म हो या इंटरनेट, फिर भी चालू रहेगा WhatsApp, डेस्कटॉप यूजर्स के लिए आए नए अपडेट्स
3. किसी को पता न चले (Read Receipts)
वॉट्सऐप आपको इन्कॉगनीटो मोड में रहने का मौका देता है. ये फीचर अब थोड़ा पॉपुलर हो चुका है. इसमें आपको अपनी रीड रिसीट ऑफ करनी होती हैं. अगर आप नहीं चाहते हैं कि सामने वाले को पता चले कि आपने उसका मैसेज देखा है या नहीं. रीड रिसीट को डिसेबल करने के लिए सेटिंग्स में जाएं और अकाउंट पर क्लिक करें. इसमें प्राइवेसी पर जाएं. अब एक टॉगल बटन होगा उसके लेफ्ट स्वाइप कर दें, आपका रीड रिसीट डिसेबल हो जाएगा.
4. एक चैट से बड़ी फाइल्स डिलीट कर सकते हैं (Deleting Large Files)
अगर आपको स्टोरेज स्पेस खाली करना है तो आप आसानी से किसी एक खास चैट से फोटो, वीडियो और दूसरी फाइल्स डिलीट कर सकते हैं. सेटिंग्स में जाएं, स्टोरेज एंड डेटा पर क्लिक करें. अब मैनेज स्टोरेज पर क्लिक करें, यहां आपको आपके चैट्स की लिस्ट दिख जाएगी. अब जिन चैट्स की लार्ज फाइल्स डिलीट करनी है, वो दिख जाएगी. अगर आपके पास iPhone है तो टॉप राइट पर सेलेक्ट के बटन पर क्लिक करें और जिन फाइल्स को डिलीट करना है, उसे चुनें और बॉटम राइट में डिलीट के विकल्प पर क्लिक करें. एंड्रॉयड के लिए जो फाइल डिलीट करनी है, उसे टैप करके होल्ड करें, चेकमार्क दिखने पर टॉप राइट में डिलीट आइकॉन पर क्लिक कर दें.
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर जरूरी मैसेज ढूंढने में लगता है वक्त? अब जल्द मिलेगी मैसेज पिन करने की सुविधा, ऐसे करेगा काम
5. WiFi only पर स्विच करके डेटा बचाएं (Save Data with WiFi Only)
वॉट्सऐप आपको अपना डेटा यूजेज़ कस्टमाइज करने का मौका देता है. आप लार्ज मीडिया फाइल्स को वाईफाई पर डाउनलोड लगाकर डेटा बचा सकते हैं. इससे कोई भी बड़ी फाइल आएगी तो आपका सेल्युलर डेटा डाउनलोडिंग में खर्च नहीं होगा. इसे ऑन करने के लिए सेटिंग्स पर जाएं और स्टोरेज एंड डेटा क्लिक करें. मीडिया ऑटो-डाउनलोड सेक्शन में आपको ऑप्शंस दिख जाएंगे, जिनके हिसाब से आप ये चूज़ कर सकते हैं कि किस टाइप के फाइल्स किस नेटवर्क पर डाउनलोड होंगे.
6. अलग-अलग चैट्स के लिए भी बदल सकते हैं चैट्स वॉलपेपर (Chats Wallpaper)
आपको वॉट्सऐप के चैट विंडो का वॉलपेपर बदलना आता होगा, लेकिन शायद आपको पता न हो कि आप अलग-अलग चैट्स के लिए अलग-अलग वॉलपेपर सेट कर सकते हैं. iPhone यूजर्स को चैट विंडो ओपन करना और जिस कॉन्टैक्ट के साथ वॉलपेपप बदलना है, उसपर टैप करना है. अब वॉलपेपर एंड साउंड पर टैप करें और फिर न्यू वॉलपेपर पर टैप करें. अब जो वॉलपेपर लगाना है, वो चूज करें सेट पर टैप करें. एंड्रॉयड के लिए आपको ऊपर तीन डॉट वाले मेन्यू पर क्लिक करना होगा और फिर वॉलपेपर चूज़ करना होगा. अब अपना वॉलपेपर सेलेक्ट करें और उसे सेट कर लें.
7. चैट ईमेल भी कर सकते हैं (Export Chat)
ये बड़ा ही कूल फीचर है. अगर आप किसी चैट का रिकॉर्ड हमेशा के लिए अपने पास रखना चाहते हैं, या फिर इसे किसी दूसरे डिवाइस पर ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप उसे पूरी तरह से कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं. इसके लिए सेटिंग्स में जाएं और फिर चैट्स पर क्लिक करें. एक्सपोर्ट चैट पर क्लिक करें. अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपको पहले चैट हिस्ट्री पर क्लिक करके एक्सपोर्ट चैट ओपन करना होगा. अब जो चैट खुद को भेजना है, उसे सेलेक्ट करें. पॉप-अप खुलेगा, जिसमें आपको चूज़ करना होगा कि आप चैट के साथ बस टेक्स्ट चाहते हैं या फिर मीडिया भी चाहते हैं. इसे सेलेक्ट करने के बाद ये सेलेक्ट कर लीजिए कि आप चैट लॉग कहां भेजना चाहते हैं और डन करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:36 PM IST