Apple Vs Twitter: एप्पल ने ट्विटर को ऐप स्टोर से हटाने की दी धमकी, एलन मस्क ने किया बड़ा दावा
Apple Vs Twitter: एलन मस्क ने एप्पल कंपनी पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि एप्पल ट्विटर को अपने ऐप स्टोर से हटाने की धमकी दे रही है.
Apple Vs Twitter: टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर को खरीदा है, तब से आए दिन कोई न कोई विवाद होता रहता है. साथ ही एलन कई बड़े बदलाव करते रहते है. इस बार विवाद एप्पल आईफोन (Apple iPhone) कंपनी को लेकर है. दरअसल एलन मस्क ने एप्पल कंपनी पर आरोप लगाया है कि एप्पल ने अपने एप स्टोर से ट्विटर को हटाने की धमकी दी है. इस बात की जानकारी एलन ने ट्वीट कर दी है. मस्क ने कहा कि एप्पल, ट्विटर को ब्लॉक करने के लिए हर तरह से दबाव डाल रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
कंटेंट मॉडरेशन के नाम पर कंपनी बना रही है ट्विटर पर दबाव
एलन मस्क ने एप्पल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कंटेंट मॉडरेशन की मांग पर एप्पल, ट्विटर पर दबाव डाल रहा है. एप्पल की तरफ से की गई कार्रवाई आसामान्य नहीं है, क्योंकि बार-बार अन्य कंपनियों पर भी नियम थोपने की कोशिश की जा रही है. इसी के चलते उसने गैब और पार्लर जैसे ऐप्स को रिमूव कर दिया है.
Apple has also threatened to withhold Twitter from its App Store, but won’t tell us why
— Elon Musk (@elonmusk) November 28, 2022
मस्क ने एप्पल के CEO Tim Cook से पूछा सवाल
मस्क का कहना है कि एप्पल ने ट्विटर पर ज्यादातर विज्ञापन देने बंद कर दिए है. क्या वो अमेरिका में स्वतंत्र भाषण से नफरत करते हैं? बाद में उन्होंने एक अन्य ट्वीट में Apple के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक के ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए पूछा कि यहां क्या चल रहा है? हालांकि, Apple ने टिप्पणी के अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया. विज्ञापन मापक फर्म पाथमैटिक्स के अनुसार दुनिया की सबसे मूल्यवान फर्म एपल ने ट्विटर विज्ञापनों पर 10 नवंबर से 16 नवंबर के बीच अनुमानित 131,600 अमेरिकी डॉलर खर्च किए, जो कि 16 अक्तूबर और 22 अक्तूबर के बीच 220,800 अमेरिकी डॉलर कम है.
साल 2022-23 में हर महिने बढ़ेंगे ट्विटर के यूजर्स
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मस्क ने रविवार को कहा है कि डेढ़ साल के अंदर ट्विटर यूजर्स की संख्या रिकॉर्ड 1 अरब प्रति महीने को पार कर सकती है. मस्क ने इसको लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि,'मैं सोचता हूं कि मैंने वो रास्ता देख लिया है जिससे अगले 12 से 13 महिने के अंदर ट्विटर यूजर्स का आंकड़ा एक बिलियन प्रति महीना को पार कर जाएगा. '
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:19 PM IST