Apple Music App: ऐपल के म्यूजिक ऐप में आया Karaoke फीचर, अब वॉल्यूम घटा-बढ़ाकर कर सकेंगे सिंगिंग
Apple Music App: Apple Music Sing मोड इस महीने के अंत में iPhone, iPad और नए Apple TV 4K जैसे डिवाइसों पर सभी ग्राहकों के लिए जारी किया जाएगा. ये फीचर आपको ऐपल म्यूजिक के साथ इंटीग्रेटेड मिलेगा. कैरियोके रियल टाइम लिरिक्स का इस्तेमाल करके गाना गाने का मौका देगा.
Apple Music Sing
Apple Music Sing
Apple Music App: कैलिफ़ोर्निया (California) बेस्ड Apple अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए आए दिन नए बदलाव करता रहता है. इस बार Apple ने अपनी Apple Music सर्विस में नया कैरियोके (Karaoke) फीचर जोड़ा है. इस फीचर को Apple Music Sing नाम से बीटा वर्जन पर पेश किया गया है. आपको बता दें कि ये फीचर आपको ऐपल म्यूजिक के साथ इंटीग्रेटेड मिलेगा. कैरियोके रियल टाइम लिरिक्स का इस्तेमाल करके गाना गाने का मौका देगा. साथ ही इसमें वॉल्यूम एडजस्ट करके गाने का भी ऑप्शन है. इस तरह आप अपनी ही आवाज़ में गाने सुन पाएंगे. कंपनी के अनुसार Apple Music Sing मोड इस महीने के अंत में iPhone, iPad और नए Apple TV 4K जैसे डिवाइसों पर सभी ग्राहकों के लिए जारी किया जाएगा. ऐपल म्यूजिक और बीट्स के उपाध्यक्ष (Vice President) का कहना है कि ऐपल म्यूजिक के लिरिक्स का अनुभव लगातार हमारी सेवा की सबसे पॉपुलर खासियतों में से एक है.
रियल टाइम लिरिक्स डिस्प्ले
ऐपल म्यूजिक एंड बीट्स के वाइस प्रेजिडेंट ने कहा कि हम पहले से ही जानते हैं कि दुनिया भर में हमारे यूजर्स अपने पसंदीदा गानों को फॉलो करना पसंद करते हैं. इसी वजह से हमने इस पेशकश को डेवलप किया. ये फीचर सच में काफी मज़ेदार है, हमारे ग्राहक इसे बहुत पसंद करेंगे. कंपनी के मुताबिक नया karaoke स्टाइल मोड यूजर्स को रियल-टाइम लिरिक्स डिस्प्ले करते हुए एडजस्टेबल वोकल्स, बैकग्राउंड वोकल्स, डुएट व्यू जैसे फीचर्स देगा.
गा सकेंगे दोस्तों के साथ कैरियोके
Sing के लांच के तुरंत बाद ऐपल 50 से अधिक प्लेलिस्ट जोड़ेगी. इनमें वो सारे कैरियोके गाने, डुएट, कोर्स और एंथम शामिल होंगे जो दुनिया भर में लोकप्रिय हैं. इस फीचर में सबसे दिलचस्प बात ये है कि यूजर्स एनिमेटेड लिरिक्स के साथ लाखों गानों को गा सकेंगे और अन्य गायकों को डुएट व्यू के साथ डिस्प्ले के दूसरी साइड में दिखने के लिए इन्वाइट कर सकेंगे.
चिप्स भी बनाएगी ऐपल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एशिया बेस्ड मैन्युफैक्चरिंग पर निर्भरता कम करते हुए Apple Inc अब अमेरिका में चिप्स का निर्माण करेगी. बुधवार, 7 दिसंबर को कंपनी के CEO Tim Cook ने इसकी पुष्टि की. ट्विटर पर कुक ने घोषणा की कि कंपनी जल्द ही कई चिप्स पर मेड इन अमेरिका की मोहर लगा सकती है. कुक ने कहा कि ऐपल TSMC के साथ अपने संबंधों का विस्तार करेगी जो पहले से ही iPhone निर्माता के लिए चिप्स का उत्पादन करती है.
01:25 AM IST