iPhone खरीदने के लिए नहीं लेना पड़ेगा लोन, दो सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है एप्पल, लीक हुए फीचर
iPhone SE4, iPhone SE4 Plus Features: एप्पल जल्द ही बजट सेगमेंट में दो नए iPhone लॉन्च कर सकता है. लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन के लीक्स सामने आए हैं. जानिए क्या हो सकते हैं संभावित फीचर्स.
iPhone SE4, iPhone SE4 Plus Features: स्मार्टफोन कंपनी एप्पल हर साल नए iPhone लॉन्च करती हैं. इसका यूजर्स बेसब्री से इंतजार करते हैं. हालांकि, इन आईफोन की ऊंची कीमत के कारण लोगों को काफी जेब ढीली करनी पड़ती है. कई लोग आईफोन खरीदने के लिए लोन तक लेते हैं. लेकिन, अब एप्पल एक नहीं बल्कि दो सस्ते आईफोन लॉन्च कर सकता है. ये बजट आईफोन iPhone SE 4 और iPhone SE 4 Plus हैं. लॉन्च से पहले इनके फीचर्स लीक हुए हैं. लीक्स के मुताबिक दोनों ही iPhone SE 4, iPhone SE 4 Plus के फीचर्स और डिजाइन iPhone 14 से मिलते-जुलते हैं.
6.1 इंच डिस्प्ले, True Depth फ्रंट कैमरा सेंसर समेत होंगे ये फीचर्स
लीक्स के मुताबिक iPhone SE 4 का डिस्प्ले साइज 6.1 इंच हैं. अनुमानों के मुताबिक इस डिवाइस में True Depth फ्रंट कैमरा होगा. इसका साइज और फोन में इसकी जगह iPhone 14 के जैसे ही होगी. ऐसे में हो सकता है कि SE सीरीज में फेस आईडी फीचर भी आ सकता है. हालांकि, SE4 मॉडल में रियर कैमरे का लेआउट iPhone 14 से थोड़ा अलग होगा. SE 4 का कामरा थोड़ा छोटा है और मेन कैमरा और फ्लैश के बीच की दूरी भी अगल है. यानी iPhone 14 के कैमरा एक्सेसरीज ठीक से फिट नहीं होंगे.
दो डिस्प्ले ऑप्शन में आ सकता है SE 4 Plus
iPhone SE 4 में USB-C पोर्ट हो सकता है. यानी पुराने लाइटनिंग कनेक्टर की छुट्टी हो सकती है. iPhone SE4 Plus की बात करें तो शुरुआती लीक्स के मुताबिक इसमें भी 6.7 इंच का डिस्प्ले हो सकता है. हालांकि, अब ताजा लीक्स के मुताबिक एप्पल 6.1 इंच मॉडल भी ला सकता है. इससे पता चलता है कि SE 4 Plus ज्यादा स्क्रीन ऑप्शन दे सकता है. iPhone SE4, iPhone S4 Plus दोनों ही एप्पल के नए A18 चिपसेट के साथ आएंगे. इस प्रोसेसर का इस्तेमाल iPhone 16 के मॉडल्स में भी किया गया था.
AI फीचर्स से लैस हो सकते हैं दोनों स्मार्टफोन
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
iPhone SE4 में 8GB रैम हो सकती है. साथ ही इन स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस फीचर्स मिलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone SE सीरीज के दोनों मॉडल्स मार्च 2025 में लॉन्च हो सकता है. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. अब एप्पल केवल एक मॉडल लॉन्च करेगा या फिर प्लस वेरिएंट भी लॉन्च करेगा ये देखना होगा, लेकिन लीक्स ने एप्पल यूजर्स को काफी एक्साइटेड किया है.
05:24 PM IST