iPhone में क्यों आती है लोगों को स्टोरेज की दिक्कत? ऐसे करें मैनेज- हमेशा रहेगा स्पेस
iPhone Storage Fix: अगर आपके iPhone में भी हमेशा स्टोरेज की दिक्कत रहती है तो आप भी नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए मैनेज कर सकते हैं.
iPhone Storage Fix: अक्सर ऐसा होता है कि iPhone में स्टोरेज काफी जल्दी फुल हो जाता है. क्योंकि उसमें आप अपना पर्सनल से लेकर ऑफिशियल तक का डेटा स्टोर करते हैं. (iPhone Storage Full) इस कारण आपके फोन में ऐप्स स्लो प्रोसेस करने लगते हैं. इतना ही नहीं आपका वॉट्सऐप, ऑडियो-वीडियो कॉलिंग भी धीरे-धीरे काम करने लगते हैं. इन समस्याओं का सामना न करना पड़े...ऐसे कुछ टिप्स हम आपके लिए लेकर आएं हैं, जिन्हें आप फोन में सेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं.
आज के समय में iPhone यूजर्स अक्सर स्टोरेज की समस्या का सामना करते हैं. iPhone की सीमित इंटरनल स्टोरेज और हाई-रिज़ॉल्यूशन फोटो एवं वीडियो, ऐप्स, और अन्य फाइलें स्टोरेज को जल्दी भर देती हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने iPhone की स्टोरेज को मैनेज कर सकते हैं और स्पेस की समस्या से बच सकते हैं.
1. अनावश्यक ऐप्स हटाएं
आपके iPhone में बहुत से ऐसे ऐप्स हो सकते हैं जिनका आप यूज नहीं करते. इन्हें पहचानकर अनइंस्टॉल कर दें.
Settings > General > iPhone Storage में जाएं.
यहां से उन ऐप्स को चुनें जिन्हें आप हटाना चाहते हैं और Delete App पर टैप करें.
2. फोटो और वीडियो को क्लाउड में स्टोर करें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
iPhone की इंटरनल स्टोरेज को बचाने के लिए आप अपनी फोटो और वीडियो को क्लाउड में स्टोर कर सकते हैं. इसके लिए iCloud, Google Photos, या अन्य क्लाउड स्टोरेज सेवाओं का उपयोग करें।
3. अन्य डेटा को बैकअप करें
आप अपने डाक्यूमेंट्स, म्यूजिक, और अन्य फाइलों को क्लाउड स्टोरेज या कंप्यूटर पर बैकअप कर सकते हैं. इससे आपके iPhone की स्टोरेज में जगह खाली होगी.
4. कैशे और अस्थाई फाइलें हटाएं
ऐप्स की सेटिंग्स में जाकर कैशे और अस्थाई फाइलों को साफ करें. यह प्रक्रिया ऐप्स की फाइलों को रिफ्रेश करती है और स्टोरेज को बचाती है.
5. पुराने मैसेज और अटैचमेंट्स हटाएं
मैसेज ऐप में पुराने मैसेज और अटैचमेंट्स को डिलीट करें. यह प्रक्रिया आपको स्टोरेज बचाने में मदद करेगी.
Settings > Messages > Keep Messages में जाकर 30 दिन या 1 साल का विकल्प चुनें.
6. ऑफलोड अनयूज़्ड ऐप्स फीचर का उपयोग करें
यह फीचर ऐप्स को अनइंस्टॉल करता है जिन्हें आप लंबे समय से उपयोग नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनका डेटा सुरक्षित रखता है, इसे एक्टिवेट करने के लिए.
Settings > General > iPhone Storage > Enable Offload Unused Apps पर जाएं.
7. हाई-रेजोल्यूशन वीडियो और फोटो को लोअर क्वालिटी में सेव करें
सेटिंग्स में जाकर फोटो और वीडियो की क्वालिटी को कम करें। इससे स्टोरेज में काफी जगह बचाई जा सकती है.
Settings > Camera > Record Video में जाकर Lower Resolution का चयन करें.
8. म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीमिंग करें
म्यूजिक और वीडियो फाइल्स को डाउनलोड करने की बजाय स्ट्रीमिंग सेवाओं का उपयोग करें. इससे आपके iPhone की स्टोरेज फुल नहीं होगी और आप विभिन्न कंटेंट का आनंद ले सकेंगे.
इन तरीकों को अपनाकर आप अपने iPhone की स्टोरेज को बेहतर ढंग से मैनेज कर सकते हैं और स्टोरेज की समस्या से बच सकते हैं.
04:11 PM IST