Apple Update: अब बिना पासवर्ड के लॉग इन होगा फोन, फिर भी सब कुछ रहेगा सेफ...जानिए नए अपडेट के बारे में
Apple Update: बीते दिनों Apple, Google और Microsoft जैसी कंपनियों ने एक बड़ा एलान किया. अब यूजर्स के लिए पासवर्ड लेस लॉग इन सिस्टम लागू किया जाएगा. इसके लिए ये FIDO (Fast Identity Online) Alliance का यूज किया जाएगा.
Apple Update: Apple, Google और Microsoft की तरफ से बीते महीने यूजर्स के लिए जल्द ही पासवर्ड लेस लॉग इन सिस्टम लाने की बात कही गई थी. यानी कि अब यूजर्स बिना पासवर्ड के लॉग इन कर पाएंगे, लेकिन फिर भी यूजर्स का डेटा सुरक्षित होगा. अब जल्द ही एप्पल इस अपडेट को रोल आउट करने जा रहा है. WSJ की रिपोर्ट के मुताबिक Apple के iphone ,iPad और Mac के लिए नए सॉफ्टवेयर का अनाउंसमेंट हो चुका है. आपको बता दें इन नए सॉफ्टवेयर के इंट्रोडक्शन के साथ ही नए पासवर्ड लेस लॉग इन फीचर के भी रोल आउट होने की बात कही जा रही है. आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ है खास.
यूनीक Passkey करेगा हर काम आसान
रिपोर्ट्स की मानें तो अब यूजर्स को अपने फोन में अलग-अलग ऐप खोलने के लिए बार-बार पासवर्ड्स नहीं डालने होंगे. कंपनी द्वारा अपने यूजर्स को एक नया सिस्टम दिया जाएगा जहां सभी ऐप और ब्राउजर एक ही पास की के जरिए एक्सेस किए जा सकेंगे. इस पास की के द्वारा एक आइडेंटिटी ऑथेंटिकेशन सिस्टम प्रोवाइड किया जाएगा. इसका फायदा ये होगा कि अब आईफोन यूजर्स को पासवर्ड डालने की जगह अपने डिवाइस को फेस अनलॉक या फिर फिंगर प्रिंट सेंसर के जरिए ही लॉग इन करने का ऑप्शन मिल जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Fast Identity Online Alliance टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
FIDO यानी कि Fast Identity Online Alliance के जरिए इस सुविधा को शुरू किया जाएगा. इस अलायन्स को साल 2012 में बनाया गया था ताकि यूजर्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होने वाली हैकिंग आदि से पासवर्ड को बचाया जा सके. FIDO की इस बायोमेट्रिक लॉगिन सर्विस की मदद से अब यूजर्स को लॉग इन करने में आसानी होगी इतना ही नहीं इसकी मदद से अब क्रेडेंशियल चोरी होने का डर भी कम होगा. तो कह सकते हैं कि FIDO सर्विस की मदद से पासवर्ड हैकिंग का खतरा न के बराबर हो जाएगा.
07:24 PM IST