Apple स्टोर्स में हुआ फेस्टिव धमाका, शानदार ऑफर्स के साथ की दिवाली सेलिब्रेशन की शुरुआत
Apple Festive Season Sale: एप्पल इस फेस्टिव सीजन कई प्रोडक्ट्स पर दमदार ऑफर पेश कर रहा है. कस्टमर्स लेटेस्ट iPhone 15, MacBook, iPad को सस्ते में खरीद सकते हैं.
Apple Festive Season Sale: देशभर में दिवाली का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से सेलिब्रेट किया जाता है. इसी मौका पर Apple भी दिवाली के इस त्योहार को धूम-धाम से मनाने के लिए आगे आया है. भारत में एप्पल रीटेल और ऑनलाइन स्टोर Apple BKC (मुंबई) और Apple Saket (नई दिल्ली) ने इस फेस्टिव सीजन में कस्टमर्स की क्रिएटिविटी को बढ़ाने के लिए 'फ्री टॉक्स' और वर्कशॉप्स की एक सीरीज शुरू की है. साथ ही नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स पर 10,000 रुपये तक की इंस्टेंट सेविंग्स भी है.
प्रोडक्ट्स पर पाएं ₹10,000 तक की छूट
ऑफर की बात करें तो, भारत में कस्टमर्स HDFC Bank क्रेडिट कार्ड के साथ प्रोडक्ट्स पर 10,000 रुपये तक की सेविंग्स पा सकते हैं. iPhone 15 सीरीज, Apple Watch Series 9 और अन्य के लिए इंस्टेंट सेविंग्स (या कैशबैक) 15 अक्टूबर से 14 नवंबर तक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और ईजी EMI क्रेडिट कार्ड के साथ प्रोडक्ट की खरीद पर एप्पल स्टोर ऑनलाइन और एप्पल रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है.
Apple Trade-In का करें यूज
हालांकि, आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस और एयरपोड्स प्रो (सेकंड जनरेशन) पर 15 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच सेविंग्स लागू होगी. ज्यादातर बैंकों से 3 या 6 महीने की अवधि पर कार्ड का उपयोग कर प्रोडक्ट्स की खरीद पर नो-कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध है. एप्पल ट्रेड-इन किसी भी स्मार्टफोन को नए आईफोन के लिएइंस्टेंट क्रेडिट के लिए एक्सचेंज करना आसान बनाता है.
TRENDING NOW
कस्टमर्स सवाल पूछने, प्रमुख विशेषताओं के बारे में जानने और अपने डिवाइस को पर्सनलाइज करने के लिए ऑनलाइन पर्सनल सेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इवेंट फ्रंट पर, 19 अक्टूबर से एप्पल बीकेसी इस फेस्टिव सीजन में कस्टमर्स की क्रिएटिविटी को जगाने के लिए फ्री टॉक्स और वर्कशॉप्स की एक सीरीज "लाइट अप मुंबई" होस्ट कर रहा है.
स्टोर में सेलिब्रिटीज लेंगे एंट्री
19 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलने वाले सेशन के साथ, कस्टमर्स साइन अप कर सकते हैं और म्यूजिक, फिल्म, डिजाइन और लीडिंग आर्टिस्ट्स से सीख सकते हैं और आईफोन पर क्रिएटिव हो सकते हैं. 19 अक्टूबर को, लोग हमारे दिवाली सेलिब्रेशन्स की शुरुआत करने के लिए एप्पल BKC में इंटिमेट कन्वर्सेशन के लिए रैप सेंसेशन किंग से जुड़ सकते हैं. वह अपने म्यूजिक और अपकमिंग एल्बम 'न्यू लाइफ' के पीछे की स्टोरीज शेयर करेंगे. 26 अक्टूबर को, लोग प्रशंसित फिल्म निर्माता विक्रमादित्य मोटवाने के साथ उनके बॉलीवुड करियर के बारे में अंदरूनी जानकारी के लिए एप्पल बीकेसी में शामिल हो सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:22 PM IST