Apple का सबसे बड़ा 'Let Loose' इवेंट आज- पेश करेगा दमदार गैजेट्स, जानें कब-कहां देख सकते हैं LIVE Streaming
Apple Let Loose iPad launch: चर्चा है कि कंपनी Let Loose में OLED iPad Pro और iPad Air लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा भी बहुतकुछ लॉन्च और रिवील होने वाला है. जानें कब-कहां देखें LIVE Streaming.
Apple के Let Loose इवेंट का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था. इस इवेंट को आज यानी 7 मई को ऑर्गेनाइज किया जाएगा. Cupertino बेस्ड कंपनी आज इवेंट के दौरान नए iPad अनाउंस कर सकती है. ये कंपनी का साल का सबसे पहला इवेंट है, जिसके लिए यूजर्स काफी एक्साइटेड हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल इवेंट एक प्री-रिकॉर्डेड वीडियो होगी, जो कि 35 मिनट तक की होगी. हालांकि अभी तक कंपनी ने रिवील नहीं किया है कि किन प्रोडक्ट्स से आज पर्दा उठेगा. लेकिन चर्चा है कि कंपनी Let Loose में OLED iPad Pro और iPad Air लॉन्च कर सकती है. बता दें, नया iPad Pro कंपनी के MacBook Pro की तरह पावरफुल होने वाला है.
Apple Let Loose iPad launch: कहां देखें इवेंट?
एप्पल के Let Loose इवेंट को Apple May 7th इवेंट भी कहा जा रहा है. इसे आज भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू किया जाएगा. (How to watch Apple Let Loose iPad launch) एप्पल लवर्स इसे कंपनी के ऑफिशियल YouTube, Apple.com, and Apple TV पर देख सकते हैं.
Apple Let Loose iPad launch: iPad में क्या होगी ये खासियत?
एप्पल के इस इवेंट के लिए यूजर्स काफी एक्साइटेड रहते हैं. इवेंट का सबसे हाइलाइटिंग पार्ट है iPad Pro और उसकी OLED स्क्रींस. ये स्क्रींस विजुअल्स को काफी एन्हांस करके रखती हैं, साथ ही ब्राइटनेस, Contrast और Color Accuracy को भी एन्हांस करता है. iPad Pro के साथ क्रिएटिव प्रोफेशनल्स और मीडिया एन्थुसियास्ट को काफी पावरफुल एक्सपीरियंस मिल सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्क्रीन के अपग्रेड की बात करें तो नए iPad Pro मॉडल्स काफी पतला हो सकते हैं. यानी इसके 12.9 इंच iPad के साइज में 20% तक का और 11 इंच के मॉडल में 15% तक का रिडक्शन देखने को मिल सकता है. इन iPads की डिस्प्ले और बैटरी लाइफ काफी दमदार हो सकती है.
M4 चिपसेट से मिलेंगी ये खासियत
ऐसी चर्चा है कि कंपनी इवेंट के दौरान iPad Pro लाइनअप के साथ नेक्स्ट-जेनरेशन का M4 चिप लॉन्च कर सकती है. इसमें M3 से बेहतर परफॉर्मेंस मिल सकती है. प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी के लिए ये iPad Pro's काफी फिट बैठते हैं.
दूसरा जो मेजर बदलाव है वो कैमरा. इसके फ्रंट कैमरा में लैंडस्केप बेजल्स मिल सकते हैं, जो कि iPad की तरह हो सकते हैं. इस अडजेस्टमेंट की मदद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का अंदाज काफी बदल सकता है, खासकर की कॉल्स के दौरान काफी अच्छा एंगल ऑफर करेगा.
Magic Keyboard भी हो सकता है लॉन्च
Apple इस इवेंट में iPad Pro मॉडल्स में रीडिजाइन्ड Magic Keyboard भी जोड़ सकती है. ये एलुमिनियम बेस वर्जन लैपटॉप की तरह फील दे सकता है. साथ ही ये बड़े ट्रैकपैड, फंक्शंस कीज और बूस्टिंग प्रोडक्टिविटी के साथ आ सकता है.
Apple Pencil का है बेसब्री से इंतजार
सबसे ज्यादा यूजर्स को अगर इंतजार है तो वो है Apple Pencil का, जो इस इवेंट के दौरान कंपनी लॉन्च कर सकती है. काफी लोग इवेंट के टीजर को देखकर ही समझ गए होंगे की कंपनी नई Pencil लॉन्च कर सकती है. बता दें, ये कंपनी की मचअवेटेड और थर्ड जेनरेशन Apple Pencil होगी, जिसमें Swappable टिप्स, Find My integration, और additional control ऑप्शंस जैसे कि "squeeze" जेस्टर की तरह फीचर्स हैं.
12:20 PM IST