Apple Let Loose event: Magic Keyboard के साथ iPad Air, iPad Pro से उठा पर्दा, Pencil में भी है कमाल का जादू
Apple let Loose event: एप्पल ने इवेंट दो नए iPad, Apple Pencil, Magic Keyboard और M4 Chipset को लॉन्च किया है. इनमें AI से लेकर कई एडवांस फीचर्स. कंपनी ने प्री-ऑर्डर्स के लिए ये अवलेबल करा दिए हैं.
Apple ने Let Loose इवेंट में दो नए iPads लॉन्च किए हैं. ये हैं iPad Air, iPad Pro. ये कंपनी का लेटेस्ट मिड रेंड iPad मॉडल है, जो दो साइज के साथ उतारा गया है- 11 इंच और 13 इंच. टिम कुक ने इवेंट शुरू होते ही बताया कि Porsche विज़न प्रो के साथ एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देने की तैयारी कर रहा है. iPad के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह स्टूडेंट्स से लेकर टीचर्स और आर्किटेक्ट्स से लेकर डिजाइनर्स तक की पूरी मदद करता है. iPad लोगों के लिए एक इंस्टेंट सॉल्यूशन है. इसी के साथ कंपनी ने Apple Pencil, Magic Keyboard, M4 Chipset लॉन्च किया है.
iPad Air की खासियत
- Apple iPad Air को कंपनी ने 11 इंच और 13 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है.
- ये दोनों ही LED डिस्प्ले और M2 चिपसेट से लैस हैं, जो कि Apple M1 chip का अपग्रेड है
- इसमें 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं
- वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया हैॉ
- सेल्फी के लिए भी 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है
- चार्जिंग के लिए इसमें USB‑C सपोर्ट दिया गया है
- चार कलर ऑप्शन ब्लू, पर्पल, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे में इसे पेश किया गया है
iPad Pro की खासियत
- iPad Pro को भी कंपनी ने 11 इंच और 13 इंच OLED स्क्रीन साइज में पेश किया है़
- इसके अलावा, इन मॉडल्स को नए M4 चिप के साथ पेश किया गया है.
- M4 चिप के साथ आने वाला यह पहला डिवाइस है
- कंपनी का दावा है कि यह चिप पिछले चिप की तुलना में 50 प्रतिशत फास्ट परफॉर्मेंस प्रोवाइड करेगा
- दोनों ही मॉडल्स में 256GB, 512GB, 1TB व 2TB के स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं.
ये दोनों ही 5.1mm पतले हैं.. कंपनी का कहना है कि ये iPod Nano से भी पतले हैं. कंपनी ने इन्हें स्पेस ग्रे और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB-C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. ऑडियो के लिए इसमें 4 स्पीकर्स मौजूद है. साथ ही ये iPadOS 17 पर काम करेंगे.
iPad Air और iPad Pro की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने iPad Air के 11 इंच मॉडल की कीमत 59,900 रुपये है. वहीं. 13 इंच मॉडल 79,900 रुपये में पेश किया गया है. इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है, जबकि से 15 मई से शुरू होगी. iPad Pro के 11 इंच मॉडल की कीमत 99,999 रुपये है. वहीं, 13 इंच मॉडल 1,29,990 रुपये में पेश किया गया है. इनकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है.
- Event के Highlights
- Apple Let Loose इवेंट में दो नए iPad, Pencil, Magic Keyboard और M4 चिपसेट हुआ लॉन्च
- iPad Air को 4 कलर ऑप्शन, 11-13 इंच मॉडल में किया गया लॉन्च
- M2 चिपसेट से लैस है नया iPad Air, कंपनी का दावा M1 से 50% ज्यादा फास्ट
- iPad Air के दोनों मॉडल्स में128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं
- 11 इंच मॉडल की कीमत- ₹59900 और 13 इंच मॉडल की कीमत- ₹79900
- iPad Pro में है OLED पैनल्स, 1000nits ब्राइटनेस और 1600nits Peak ब्राइटनेस
- iPad Pro के दोनों मॉडल्स में 256GB, 512GB, 1TB और 2TB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं
- iPad Pro को भी दो मॉडल्स में उतारा गया है, 11 इंच की कीमत- ₹99000 और 13 इंच की कीमत- ₹129900
- iPad Pro में है लेटेस्ट M4 चिपसेट, जो AI फीचर्स को करता है सपोर्ट
- M4 चिपसेट कंपनी का लेटेस्ट चिपसेट है, जो Final Cut Pro में M1 से दोगुना स्पीड देता है
- M4 चिपसेट की मदद से यूजर्स नया LIVE Multicam मोड चला सकते हैं, जो एक साथ 4 कैमरा ऑन करने की परमीशन देता है
- इन दोनों iPad के लिए पेश हुआ लेटेस्ट Magic Keyboard और आई नई Apple Pencil
- 11 इंच मॉडल की कीमत- ₹29900 और 13 इंच मॉडल की कीमत- ₹32900
- Apple Pencil की कीमत है ₹11900. ये सभी प्रोडक्ट्स Pre-Orders के लिए अवलेबल हैं
09:03 PM IST