खुशखबरी! iPhone 15 पर होगी ₹42,702 तक की बचत, जल्दी करें Limited टाइम के लिए है ऑफर
Apple iPhone 15 on discount: आप इसे 37,198 रुपये में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट इस पर 16% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें स्पेशल प्राइस जुड़ा हुआ है. वहीं अलग से आप इसे बैंक, एक्सचेंज और कैशबैक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं.
Apple iPhone 15 on discount: अगर आप iPhone 15 लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और मंहगे की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं तो टेंशन न ले. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) आपके लिए iPhone 15 पर जबरदस्त डील लेकर आई हैं. इसे आप आधी कीमत पर खरीद सकते हैं. iPhone 15 का128GB वेरिएंट 79,900 रुपये का है, लेकिन आप इसे 37,198 रुपये में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट इस पर 16% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें स्पेशल प्राइस जुड़ा हुआ है. वहीं अलग से आप इसे बैंक, एक्सचेंज और कैशबैक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं.
कैलकुलेशन
- MRP- ₹79,900
- Flipkart offer- ₹66,999 (16% Discount- इसमें Special Price)
- Buy with Exchange- iPhone 13- 29,500
- 66,999- 29,500 - ₹37,698
- Axis Card डिस्काउंट- ₹500
- ₹37,698- ₹500= ₹37,198
कैलकुलेशन कैसे करें?
सबसे पहले ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर जाएं. वहां पर iPhone 15 (128GB) सर्च करें. अब वहां दिए गए MRP और अवलेबल ऑफर्स को देखें. वहां बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर्स और नजर आ जाएंगे. iPhone 15 (128GB) का असल प्राइस ₹79,900 है, जिस पर फ्लिपकार्ट 16% यानी 12,901 रुपये तक का स्पेशल प्राइस डिस्काउंट दे रही है. इसके बाद फोन की कीमत रह जाती है ₹79,900- ₹12,901= ₹66,999. अब अगर आपके पास iPhone 13 है तो आप उसके एक्सचेंज पर 29,500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. ध्यान रहें...ये प्राइस आपके फोन की कंडीशन के आधार पर तय होगा. इसके बाद फोन की कीमत हो जाती है ₹66,999- ₹29,500= ₹37,698.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जब आप ये सब अप्लाई करके Buy Now के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और पेमेंट करने जाएंगे, तो वहां पेमेंट के लिए मल्टीपल बैंक ऑफर्स, UPI पेमेंट, Flipkart 1st पेमेंट जैसे पेमेंट मोड्स नजर आएंगे. हमने Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की, जिसके बाद 500 रुपये तक का डिस्काउंट मिला. (Axis Card डिस्काउंट- ₹500) यानी ₹37,698- ₹500= ₹37,198. आप iPhone 15 को 37,198 रुपये में घर ला सकते हैं.
iPhone 15 में क्या है खास?
iPhone 15 के बेस वेरिएंट की बात करें तो इसका बैक मैट फिनिश के साथ आता है. इसकी डिस्प्ले का साइज है 6.10 इंच, रिफ्रेश रेट 60Hz. 171 इसका वजन है. IP68 रेटिंग से ये लैस है. डुअल रियर कैमरा सेटअप है (48MP+12MP) फ्रंट 12MP. एप्पल के लेटेस्ट अपडेट iOS 17 अपडेट पर ये रन करता है, जिसके साथ कमाल के फीचर्स मिलते हैं. प्रोसेसर इसमें Hexa-Core, Apple A16 Bionic चिपसेट है. स्टोरेज और कलर ऑप्शंस की बात करें तो यूजर्स इसे 128GB, 256GB, 512GB और Black, Blue, Green, Pink, Yellow में खरीद सकते हैं.
02:07 PM IST