iPhone 15 और iPhone 15 Plus हुआ लॉन्च, 48MP कैमरा, Dynamic Island जैसे कमाल के मिले फीचर्स- जानें कीमत
Apple iPhone 15 iPhone 15 plus launched in India: कंपनी नॉच को रिमूव करते हुए नॉन-प्रो वेरिएंट में भी डायनैमिक आईलैंड के साथ नया डिस्प्ले दिया है. यानी आपको नॉच नहीं बल्कि पंच होल कटआउट मिलेगा. जानें कीमत.
Apple iPhone 15 iPhone 15 plus launched in India: Apple ने मचअवेटेड iPhone 15 और iPhone 15 Plus स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत को भी जारी कर दिया है. स्मार्टफोन 48MP के मेन कैमरा से लैस है. इसमें कई धांसू कैमरा फीचर्स हैं. इसके साथ ही आपको नया फ्रंट डिजाइन मिलेगा. कंपनी नॉच को रिमूव करते हुए नॉन-प्रो वेरिएंट में भी डायनैमिक आईलैंड के साथ नया डिस्प्ले दिया है. यानी आपको नॉच नहीं बल्कि पंच होल कटआउट मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस.
नया डिस्प्ले, दमदार कैमरा और A16 Bionic चिपसेट मिलेगा
एप्पल के लेटेस्ट iPhone 15 और iPhone 15 Plus में यूजर्स को नया 48MP का मेन कैमरा दिया गया है. कंपनी ने इसमें A16 Bionic चिपसेट दिया है, जो पिछले साल के प्रो वेरिएंट में मिलता था. नॉन प्रो मॉडल्स अब परफॉर्मेंस के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होंगे. इसमें आपको बेहतर बैटरी बैकअप मिलेगा. कंपनी ने इसमें वायर और वायरलेस दोनों तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन को जोड़ा है.
नॉयस कैंसिलेशन और SOS फीचर
TRENDING NOW
कॉल में यूज हो मशीन लर्निंग. इस फीचर की मदद से आप नॉयस कैंसिलेशन का यूज फोन पर कर सकते हैं. यानी आपके आसपास कितना भी शोर क्यों ना हो, फोन कॉल पर आपको ये शोर सुनाई नहीं देगा. कंपनी ने अपने SOS और सैलेटलाइट कॉलिंग फीचर को भी एक्सपैंड कर रही है. कंपनी ने इमरजेंसी के लिए रोड साइट असिस्टेंट फीचर को जोड़ा है, जिसकी मदद से आप इमरजेंसी अपना मैसेज सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए भेज सकेंगे. सैटेलाइट फीचर दो साल तक फ्री मिलेगा.
iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत
कंपनी ने इस स्मार्टफोन्स की कीमत का ऐलान कर दिया है. iPhone 15 की शुरुआत 799 डॉलर से होगी. वहीं iPhone 15 Plus की कीमत 899 डॉलर से शुरू होगी. कंपनी ने भारतीय बाजार में कीमत का ऐलान नहीं किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:47 AM IST