Apple iPhone खरीदने की चाह रखने वालों के लिए तगड़ा ऑफर, बिना पैसे दिए घर ले जाओ, बाद में पेमेंट करो...
Apple Buy now, pay later service: Apple Pay Later सर्विस की मदद से यूजर्स प्रोडक्ट की 4 हिस्सों में पेमेंट कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें न तो कोई ब्याज देना होगा और न ही फीस.
Apple Buy now, pay later service: एप्पल के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने यूएस में अपने सेल को बढ़ाने के लिए कस्टमर्स के लिए अफॉर्डेबल पेमेंट सर्विस शुरू कर दी है. इस सर्विस का नाम 'Buy Now, Pay Later' है. Apple Pay Later सर्विस की मदद से यूजर्स प्रोडक्ट की 4 हिस्सों में पेमेंट कर सकेंगे, जो कि 6 हफ्ते के अंतराल होगा. इसके लिए उन्हें न तो कोई ब्याज देना होगा और न ही फीस. लेकिन ये सर्विस कुछ ही सेलेक्टेड यूजर्स के लिए हैं, लेकिन इसे सभी के लिए जल्द ही रोल आउट किया जाएगा.
टेक दिग्गज ने मंगलवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, "यूजर्स आसानी से अपने एप्पल पे लेटर लोन को एप्पल वॉलेट में एक सुविधाजनक प्वाइंट पर ट्रैक, प्रबंधित और चुका सकते हैं." यूजर्स 50 डॉलर से 1,000 डॉलर के एप्पल पे लेटर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसका इस्तेमाल वो एप्पल पे का समर्थन करने वाले स्टोर पर अपने आईफोन या आईपैड पर की गई ऑनलाइन और इन-ऐप खरीदारी के लिए कर सकते हैं.
आईफोन निर्माता चुनिंदा यूजर्स को आने वाले महीनों में पे लेटर सर्विस के प्री-रिलीज वर्जन का इस्तेमाल करने के लिए इन्वाइट कर रहा है.
इस वजह से यूजर्स के लिए किया गया डिजाइन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
एप्पल पे और एप्पल वॉलेट के एप्पल की उपाध्यक्ष जेनिफर बेली ने कहा, "एप्पल पे लेटर को हमारे यूजर्स के वित्तीय स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, इसलिए इसमें कोई शुल्क नहीं है और कोई ब्याज नहीं है और वॉलेट के अंदर इसका इस्तेमाल और मेनेजमेंट किया जा सकता है, जिससे यूजर्स के लिए उधार निर्णय लेना आसान हो जाता है."
सुरक्षित रहेगी आपकी जानकारी
पे लेटर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लेन-देन और लोन की जानकारी को कभी भी मार्केटिंग या विज्ञापन उद्देश्यों के लिए थर्ड पार्टी को साझा या बेचा नहीं जाएगा. साथ ही, फेस आईडी, टच आईडी या पासकोड का इस्तेमाल कर खरीदारी को प्रमाणित किया जाता है.
कंपनी ने कहा, "एप्पल पे लेटर को मास्टरकार्ड इंस्टालमेंट प्रोग्राम के माध्यम से सक्षम किया गया है, इसलिए एप्पल पे को स्वीकार करने वाले व्यापारियों को अपने ग्राहकों के लिए एप्पल पे लेटर को लागू करने के लिए कुछ भी करने की जरूरत नहीं है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:28 PM IST