Apple Event 2022: एप्पल के पिटारे में क्या-क्या होगा शामिल, यहां देखें LIVE Streaming और iPhone 14 से जुड़ी जानकारी
Apple Event 2022: इस इवेंट में आज iPhone 14 Series, Watch 8 Series समेत इन प्रोडक्ट्स की एंट्री होगी. अगर आप इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक्स को फॉलो करें.
Apple Event 2022: एप्पल का 'Far Out' इवेंट बस कुछ घंटों में शुरू होने वाला है. इस इवेंट को आज रात यानी 10:30 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसका एप्पल लवर्स को बेसब्री से इंतजार है. इस इवेंट में कंपनी अपने iPhone 14 Series, Watch 8 Series से लेकर कई सारे प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है. इस इवेंट के लाइव स्ट्रीम को देखने के लिए आप एप्पल की ऑफिशियल साइट Apple.in और यूट्यूब हैंडल पर विजिट कर देख सकते हैं. वहीं इसे सफारी ब्राउजर से भी एप्पल वेबसाइट पर देखा जा सकता है, जिसका लिंक नीचे उपलब्ध कराया गया है.
बता दें एप्पल आज अपने आईफोन 14 सीरीज में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, and iPhone 14 Pro Max मॉडल्स लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा कंपनी Apple Watch Series 8, Apple Watch Pro, नए एयरपॉड्स प्रो 2 समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है. भारतीय समय के अनुसार इस इवेंट को रात 10:30 बजे ऑर्गेनाइज किया जाएगा. किन-किन प्रोडक्ट्स की आज एंट्री होने वाली है. अपडेट्स जानने के लिए नीचे दिए लिंक्स को फॉलो करें.
Apple official Site: https://www.apple.com/in/apple-events/
Apple youtube official Page: https://www.youtube.com/watch?v=ux6zXguiqxM
कैसे देखें Apple Event 2022
Mac Rumors की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल के इवेंट को अटेंड करने के कई सारे ऑप्शंस हैं. इस इवेंट को आप एप्पल की साइट पर Mac, iPhone, iPad, PC और कई अलग डिवाइसेस की मदद से वेब ब्राउजर पर देख सकते हैं. एप्पल इवेंट की वेबसाइट Safari, Chrome, Firefox से लेकर कई ब्राउजर्स पर वर्क करती है. इसके लिए आपको एप्पल की ऑफिशियल साइट www.apple.com/apple-events/ पर जाना होगा. साथ ही आप साइट पर जाकर इवेंट का रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
एप्पल के इवेंट को आप यूट्यूब के ऑफिशियल पेज पर भी देख सकते हैं. इसे आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, कन्सोल्स और स्मार्ट Tv's से भी कवर कर सकते हैं. एप्पल ने अपने लाइव इवेंट को यूट्यूब पर पोस्ट कर दिया है, जिसके लिए आप नोटिफिकेशन ऑन कर सकते हैं. वहीं आप इस इवेंट को Apple TV के माध्यम से भी देख सकते हैं.
क्या हो सकती है कीमत
एप्पल के इस मोस्ट अवेटेड इवेंट में आज यूजर्स को iPhone 14 सीरीज, Apple Watch Series 8, वॉच का नया 'Pro' वर्जन मिलने वाला है. इसके साथ ही आज एप्पल 'Far Out' इवेंट में AirPods Pro, iPad को लॉन्च किया जा सकता है. एप्पल के एनलिस्ट Ming Chi-Kuo का मानना है कि एप्पल अपने Pro सीरीज के दाम बढ़ा सकता है. iPhone 14 Pro $1,099 यानी 87,838 रुपए और iPhone 14 Pro Max $1,199 यानी 95,830 कीमत के आस पास लॉन्च हो सकता है. लेकिन भारतीय कीमत के मुकाबले आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत इससे बढ़कर हो सकती है.
10:27 AM IST