कल से शुरू हो रही है Amazon Republic Day Sale; फोन्स पर 40%, TV पर 65%- जानें लैपटॉप-वॉच-फैशन पर कितना डिस्काउंट?
Amazon Republic Day Sale: ये सेल कल यानी 13 जनवरी से शुरू हो रही है. (Amazon Republic Day Sale) इस सेल में स्मार्टफोन्स, टेलीविजंस, लैपटॉप, स्मार्टवॉच से लेकर फैशन तक पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है.
Amazon Republic Day Sale: फेस्टिव सीजन चल रहा है. ऐसे में लोग शॉपिंग जरूर करेंगे. (Festive Season) इसी को देखते हुए ई-कॉमर्स साइट अमेजन ने फेस्टिव सीजन सेल की डेट अनाउंस कर दी है. ये सेल कल यानी 13 जनवरी से शुरू हो रही है. (Amazon Republic Day Sale) इस सेल में स्मार्टफोन्स, टेलीविजंस, लैपटॉप, स्मार्टवॉच से लेकर फैशन तक पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. जहां फोन्स पर 40% तक की छूट है तो वहीं TV पर 65% तक का ऑफर मिल रहा है. आइए जानते हैं किन गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर कितनी छूट.
Amazon ने LIVE कि सेल ऑफर्स
अमेजन ने अपने प्लेटफॉर्म पर पोस्टर के साथ सेल ऑफर्स भी लाइव कर दिए हैं. पोस्टर में 13 जनवरी सेल डेट और सेल का नाम Great Reopublic Day Sale लिखा हुआ है. इसी के साथ कंपनी ने बताया कि प्राइम मेंबर्स के लिए ये सेल मिडनाइट 13 जनवरी को शुरू हो जाएगी. इसके अलावा जिन कस्टमर्स के पास SBI का क्रेडिट कार्ड है वो इस पर 10% तक की छूट पा सकते हैं.
मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40% तक का डिस्काउंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सबसे पहले लिस्टेड है Apple iPhone 13. अगर आप iPhone खरीदना चाहते हैं तो 59,900 रुपये के इस फोन को 48,999 रुपये में घर मंगवा सकते हैं. इसके अलावा, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, Redmi 12 5G, Samsung Galaxy S23 5G से लेकर कई फोन्स पर छूट पा सकते हैं. सभी फोन्स पर 5,000 रुपये से ऊपर की छूट है.
Home, Kichen और Outdoors पर मिनिमम 70% तक की छूट
अमेजन की इस सेल में Robot Vaccum, Dinner set, Curtain, Sofa set, Spin mop, Gear Cycle, Ironing Table, Room Heater से लेकर कई प्रोडक्ट्स पर दमदार छूट मिल रही है.
Laptop, Smartwatches से लेकर इन प्रोडक्ट्स पर तगड़ा डिस्काउंट
सेल के दौरान Laptop पर 40%, Smartwatches पर 80%, Headphones पर 75%, Tablets पर 60%, Camera पर 40%, Speakers पर 65%, Computer Accessories पर 70%, Printers पर 40% तगड़ी छूट मिल रही है. इन्हें आप अमेजन से बैंक-कैशबैक ऑफर्स के साथ भी खरीद सकते हैं.
Fashion और Beauty प्रोडक्ट्स पर 50 से 80% Discount
अगर आप फेस्टिव सीजन के लिए Ethnic कपड़े खरीदना चाहते हैं तो उस पर मिनिमम 60% तक की छूट है. वहीं Slippers और Uniform Shoes पर 50-80% तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा फैशन पर Up to 60 पर्सेंट ऑफ है.
11:27 PM IST