Amazon India ने सेलर फीस को संशोधित किया, इन प्रोडेक्ट की खरीद पर लगेंगे ज्यादा चार्ज
E-commerce firm Amazon: कंपनी 7 अप्रैल से अपने मार्केटप्लेस ‘अमेजन डॉट इन’ पर विक्रेताओं के लिए अपनी फीस स्ट्रक्चर को संशोधित कर रही है. इसमें रेफरल फीस, क्लोजिंग चार्ज और वेट हैंडलिंग चार्ज के अलावा अन्य एंसिलरी फीस शामिल हैं.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
E-commerce firm Amazon: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने महंगाई और ब्याज दरों के साथ ही उद्योग में प्रचलित फीस स्ट्रक्चर के अनुरूप अपने विक्रेता शुल्क (Seller Fees) को संशोधित कर रही है. कंपनी 7 अप्रैल से अपने मार्केटप्लेस ‘अमेजन डॉट इन’ पर विक्रेताओं के लिए अपनी फीस स्ट्रक्चर को संशोधित कर रही है. इसमें रेफरल फीस, क्लोजिंग चार्ज और वेट हैंडलिंग चार्ज के अलावा अन्य एंसिलरी फीस शामिल हैं.
कंपनी ने कहा, ये संशोधन महंगाई, ब्याज दरों, ऑपरेशनल कॉस्ट जैसे अलग-अलग व्यापक आर्थिक कारकों को ध्यान में रखकर किए गए हैं. ये उद्योग में प्रचलित शुल्क रुझानों के अनुरूप हैं.
ये भी पढ़ें- वीकेंड में इस कंपनी को मिला Solar प्रोजेक्ट का बड़ा ऑर्डर, 3 साल में 240% रिटर्न, स्टॉक पर रखें नजर
इन प्रोडक्ट्स पर घटे रेफरल फीस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने एक बयान में कहा कि परिधान, चादर, कुशन कवर और बर्तन जैसी श्रेणियों में रेफरल फीस कम किया जाएगा, जबकि वैज्ञानिक आपूर्ति, चिमनी (Chimneys), लैपटॉप बैग (Laptop Bag) और टायर जैसी श्रेणियों में इसे बढ़ाया जाएगा.
इसके अलावा 1,000 रुपये से अधिक की औसत बिक्री मूल्य के लिए क्लोजिंग चार्ज में 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. परिवहन लागत में महंगाई के अनुरूप वेट हैंडलिंग चार्ज में 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
ये भी पढ़ें- Railway PSU Stocks के लिए गुड न्यूज, वीकेंड में कंपनी को मिला वर्क ऑर्डर, सालभर में 252% रिटर्न, रखें नजर
अमेजन इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, हम मानते हैं कि सेलर फीस और प्रोत्साहन से एक मजबूत बाजार को बनाए रखने में मदद मिलेगी, जो देश में छोटे और मझोले व्यवसायों को डिजिटल बनाने और उन्हें मजबूत राष्ट्रीय ब्रांडों के रूप में विकसित होने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि ये बदलाव ‘अमेजन डॉट इन’ को भारत में बिक्री के लिए सबसे पसंदीदा बाजारों में से एक बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.
05:39 PM IST