Airtel ने उतारा जबरदस्त प्लान! कम समय के लिए करें रिचार्ज और मात्र ₹9 में उठाएं ये फायदें- चेक करें
Airtel Unlimited Data Recharge Plan: ये कंपनी का तीसरा प्लान है, जिसे उसने इस महीने लॉन्च किया है. आइए जानते हैं 9 रुपये के इस प्लान में कितने फायदे हैं.
Airtel Unlimited Data Recharge Plan: Bharti Airtel ने अब तक का सबसे किफायती रिचार्ज प्लान (Cheapest Recharge Plan) लॉन्च कर दिया है. इस प्लान की कीमत सिर्फ 9 रुपये है. ये कंपनी का तीसरा प्लान है, जिसे उसने इस महीने लॉन्च किया है. आइए जानते हैं 9 रुपये के इस प्लान में कितने फायदे हैं.
Airtel का नया 9 रुपये वाला प्लान
यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जिन्हें जल्दी में थोड़े समय के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है. इस प्लान में आपको 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड 4G डेटा मिलता है. हालांकि, इस प्लान का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास पहले से कोई भी एयरटेल का बेस प्लान होना जरूरी है. यह ₹9 वाला प्लान सिर्फ डेटा ऐड-ऑन है, और इसमें आपको कोई कॉल या SMS बेनिफिट नहीं मिलता है.
किन लोगों के लिए आ सकता है काम?
ये प्लान उन लोगों के लिए जरूरी साबित हो सकता है, जिन्हें अचानक से बड़ी मात्रा में डेटा की जरूरत पड़ जाती है. एग्जांपल- आप पहाड़ों पर घूमने गए हैं और ऑफिस का काम भी करना है, लेकिन पहले वाला रिचार्ज उतना डेटा नहीं दे पा रहा है, जितनी आपको जरूरत है. ऐसे में आप तुरंत 9 रुपये वाला रिचार्ज ले लें, ताकि भर-भर कर आपको डेटा मिल जाए और आपके काम पूरे हो जाएं. इस प्लान को डेटा वाउचर के रूप में पेश किया गया है, जिसमें कोई भी सर्विस वैलिडिटी शामिल नहीं है.
Data Limit और Speed
- प्लान में 10GB तक का हाई-डेटा मिलेगा.
- Airtel ने इस पर फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) लागू की है.
- FUP से 10GB डेटा के बाद इंटरनेट का यूज कर सकेंगे, लेकिन स्पीड 64kbps हो जाएगी.
- 1 घंटे तक 10GB डेटा की पूरी स्पीड का फायदा उठा सकते हैं.
- डेटा खत्म होने के बाद भी उठा सकेंगे इंटरनेट का फायदा.
कैसे एक्टिवेट करें प्लान?
- प्लान को एक्टिवेट करना काफी आसान है.
- इसे Airtel की वेबसाइट, My Airtel App या नजदीकी रिटेलर से रिचार्ज करवा सकते हैं.
- रिचार्ज करने के बाद ये एक्टिवेट हो जाएगा.
- आप 1 घंटे तक Unlimited Data का फायदा उठा सकते हैं.
04:42 PM IST