Airtel का सस्ता Prepaid Plan, रोजाना फ्री में मिलेगा 500MB डेटा, जानें क्लेम करने का तरीका
Airtel Best Prepaid Recharge Plan: एयरटेल अपने कस्टमर्स के लिए प्रीपेड प्लान पर खास ऑफर लेकर आया है. इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 500MB डेली फ्री डेटा मिलेगा.
Airtel Best Prepaid Recharge Plan: एयरटेल देश की सबसे पुरानी टेलीकॉम कंपनी है. अपने यूजर्स के लिए कंपनी आए दिन खास प्लांस पेश करती रहती है. ऐसे में कंपनी ने एक और सस्ता प्लान पेश किया है. यूजर्स को 249 रुपए के रिचार्ज प्लान पर 500MB डेली फ्री डेटा मिलेगा. (Cheapest Recharge plans). इस प्लान के लिए यूजर्स एयरटेल थैंस ऐप (Airtel Thanks App) के जरिए डेली 500MB डेटा को रिडीम कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस रिचार्स पर कितने मिलेंगे बेनिफिट्स.
बता दें कंपनी का ये ऑफर सिर्फ प्रीपेड रिचार्ज (Prepaid Recharge) पर ही उपलब्ध होगा. हालांकि ये कोई न्यू प्लान नहीं है, Airtel पहले से ही मौजूद इस प्लान पर ऑफर मुहैया करा रहा है. एयरटेल की वेबसाइट के अनुसार 249 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में पुराने सभी बेनिफिट्स मिलते रहेंगे सिर्फ 500MB फ्री डेटा की सुविधा को अलग से जोड़ा जाएगा.
फ्री में मिलेगा 500MB डेटा
Airtel के 249 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB इंटरनेट डेटा मिलता है. किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. रोज 100 SMS की सुविधा भी दी जाती है और यह 28 दिनों की वैधता के साथ आता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसका मतलब है कि अब यूजर्स 249 रुपए वाले प्लान में रोज 1.5GB ही नहीं बल्कि 2GB इंटरनेट डेटा का फायदा उठा पाएंगे. इसके साथ-साथ यूजर्स को विंक म्यूजिक की सुविधा, फ्री हेलोट्यून्स, 100 रुपए का फास्टैग, अमेजन प्राइम वीडियो का एक महीने वाला फ्री ट्रायल, Apollo 24|7 Circle और एक साल के लिए Shaw Academy जैसी तमाम अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी.
500MB डेटा को कैसे करें रिडीम
सबसे पहली बात की आपका एयरटेल प्रीपेड सिम 249 रुपए वाले पैक के साथ रिचार्ज होना चाहिए. उसके बाद आपको एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करना होगा, अगर पहले से आपके फोन में डाउनलोड नहीं है तो. एयरटेल थैंक्स ऐप खोलें और Redeem Free 500MB data का ऑप्शन चुनें. यूजर्स को यही प्रोसेस अगले 28 दिनों तक हर दिन कंप्लीट करना है. उसके बाद उन्हें 500MB एक्सट्रा डेटा मिल जाएगा.
01:07 PM IST