OTT पर आ गया विज्ञापनों का दौर! 29 जनवरी से Amazon Prime पर शो के बीच में दिखेंगे Ads, बचना है तो ढीली करनी होगी जेब
Ads on Amazon Prime Video: 29 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर फिल्म और शो देखने के दौरान आपको विज्ञापन देखने को मिलेगा.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Ads on Amazon Prime Video: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म या वेब शो देखते समय आपको टेलीविजन पर आने वाले विज्ञापनों का सामना नहीं करना पड़ता है. अगर आपके पास किसी OTT का सब्सक्रिप्शन मौजूद है, तो शो या फिल्म के बीच में आपको ये विज्ञापन नहीं दिखाए जाते हैं. लेकिन अब अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon PrimeVideo) 29 जनवरी से फिल्मों और टीवी शो के दौरान विज्ञापन दिखाएगा. कंपनी का टारगेट अपने विज्ञापन व्यवसाय का विस्तार करना और मनोरंजन से राजस्व बढ़ाना है.
हालांकि, विज्ञापनों से बचने के लिए प्राइम वीडियो कस्टमर्स के पास प्रति माह अतिरिक्त 2.99 डॉलर का भुगतान करने का ऑप्शन होगा. कंपनी ने कहा कि यह कदम उन्हें आकर्षक कंटेंट में निवेश जारी रखने और लंबी अवधि में उस निवेश को बढ़ाने की अनुमति देगा.
कस्टमर्स को भेजे गए कंपनी ने ईमेल में लिखा, ''कंपनी का लक्ष्य लीनियर टीवी और अन्य स्ट्रीमिंग टीवी प्रोवाइडर्स की तुलना में सार्थक रूप से कम विज्ञापन रखना है. आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है, और आपका प्राइम मेंबरशिप की वर्तमान कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.''
ढीली होगी जेब
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमेजन प्राइम की कीमत फिलहाल हर महीने 14.99 डॉलर या सालाना 139 डॉलर है. प्राइम वीडियो को व्यक्तिगत रूप से 8.99 डॉलर प्रति माह पर सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने कहा कि हम अतिरिक्त 2.99 डॉलर प्रति माह पर एक नया ऐड-फ्री विकल्प भी पेश करेंगे.
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, ऐड-फ्री स्ट्रीमिंग के लिए नए शुल्क से प्राइम की कीमत सिर्फ 18 डॉलर से कम हो जाएगी, और स्टैंडअलोन प्राइम वीडियो की कीमत 12 डॉलर से कम हो जाएगी.
महंगे हो गए ओटीटी प्लेटफॉर्म
यह कदम तब आया है जब प्रतिद्वंद्वी स्ट्रीमिंग सर्विस सब्सक्रिप्शन्स रेट बढ़ा रहे हैं और विज्ञापनों को आगे बढ़ा रहे हैं. डिज़्नी प्लस, हुलु, मैक्स, नेटफ्लिक्स और पैरामाउंट प्लस सभी में उनके सबसे किफायती स्तरों पर विज्ञापन शामिल हैं. अमेजन ने पिछले साल अमेजन ओरिजिनल्स, लाइव स्पोर्ट्स प्रोग्रामिंग और प्राइम के हिस्से के रूप में पेश किए गए लाइसेंस प्राप्त थर्ड-पार्टी वीडियो कंटेंट पर 7 बिलियन डॉलर से अधिक खर्च किए.
02:26 PM IST