Zee Biz Top Headlines: महंगाई ने डराया! Tesla भारत में करेगी शॉपिंग; बाजार से कंपनीज़ तक, पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Zee Biz Top Headlines: हर रोज आपको मिलेंगी बिजनेस की टॉप हेडलाइंस, यूएस मार्केट्स से लेकर घरेलू बाजार के जरूरी अपडेट तक. आज की बड़ी खबरों में अमेरिका में महंगाई दर, टेस्ला की भारत में खरीदारी और कुछ नए IPO Listings शामिल हैं.
Zee Biz Top Headlines: आज 14 सितंबर, 2023 गुरुवार को बाजार के खुलने से पहले कुछ बड़ी बिजनेस हेडलाइन्स हैं, जिनसे आपको अपडेट रहना चाहिए. हर रोज आपको मिलेंगी बिजनेस की टॉप हेडलाइंस, यूएस मार्केट्स से लेकर घरेलू बाजार के जरूरी अपडेट तक. आज की बड़ी खबरों में अमेरिका में महंगाई दर, टेस्ला की भारत में खरीदारी और कुछ नए IPO Listings शामिल हैं. आइए जानें,
1. अमेरिका में हाई महंगाई
अमेरिका में महंगाई दर 3 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गई है. अगस्त की CPI महंगाई 3.2% से बढ़कर 3.7% (YoY) हो गई है. अगस्त में महंगाई दर अनुमान 3.6% था.
2. US Markets पर असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनुमान से ज्यादा महंगाई के बीच अमेरिकी बाजार मिले-जुले रहे. डाओ दूसरे दिन कमजोरी के साथ 70 अंक फिसला तो नैस्डैक 40 अंक ऊपर बंद. हुआ. GIFT निफ्टी 50 अंक चढ़कर 20175 के पास था वहीं, डाओ फ्यूचर्स 55 अंक ऊपर दर्ज हुआ. निक्केई में भी 275 अंकों का तेज उछाल आया. विस्तार में पढ़े : महंगाई डेटा के बाद अमेरिकी मार्केट में तेजी, भारतीय बाजार के लिए अच्छी खबर; 9 दिनों से जारी है बुल रन
3. कमोडिटी रिपोर्ट
कच्चा तेल 10 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है. 92 डॉलर के ऊपर सपाट चल रहा है. क्रूड में तेजी बाजार और इकोनॉमी के लिए ठीक नहीं है. सोना 1915 डॉलर के पास सुस्त तो चांदी एक परसेंट गिरकर सवा तेईस डॉलर के पास है.
4. Tesla in India
टेस्ला अभी भारत में प्रोडक्शन तो नहीं शुरू कर रही, हालांकि, वो अपनी खरीदारी जरूर यहां से बढ़ाएगी. कंपनी इस साल भारत से करीब 190 करोड़ डॉलर के ऑटो पार्ट्स खरीदेगी. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि कंपनी भारत में कारोबार करना चाहती है. विस्तार में पढ़ें: Elon Musk की Tesla इस साल भारत से खरीदेगी 1.9 बिलियन डॉलर के ऑटो पार्ट्स, पीयूष गोयल ने दी जानकारी
5. Bombay Dying की सेल
देश की बड़ी टेक्सटाइल कंपनी बॉम्बे डाइंग मुंबई के वर्ली में 22 एकड़ जमीन बेचेगी. सुमितोमो ग्रुप की कंपनी के साथ 5200 करोड़ रुपए में समझौता हुआ है.
7. IPO Update
RR Kabel का IPO पहले दिन 25 परसेंट भरा. प्राइस बैंड 983 से 1035 रुपए प्रति शेयर रखा गया है. अनिल सिंघवी से जानेंगे इश्यू में पैसे लगाएं या नहीं. इसके अलावा, आज SAMHI होटल और 'Zaggle प्रीपेड ओशन सर्विसेज' के IPO खुलेंगे.
8. PM Modi in Madhya Pradesh
PM मोदी आज मध्य प्रदेश में BPCL की बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स समेत करीब 51000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की नींव रखेंगे. प्रधानमंत्री बीपीसीएल की बीना रिफाइनरी में डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और रिफाइनरी विस्तार परियोजना की आधारशिला रखेंगे. बीना रिफाइनरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रिफाइनरी के विस्तार में 49 हजार करोड़ की लागत से लगने वाले पेट्रो केमिकल्स प्रोजेक्ट की आधार शिला रखेंगे. विस्तार में पढ़ें: PM Modi कल जाएंगे मध्य प्रदेश के बीना, बीपीसीएल में पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:18 AM IST