शेयर बाजार में 6 दिन बाद लौटी तेजी में निवेशकों की मौज, 2 घंटे में ही हुआ ₹4 लाख करोड़ का फायदा
एशियाई बाजारों में सबसे ज्यादा तेजी जापान के मार्केट में है. निक्केई 1.3% ऊपर ट्रेड कर रहा. अमेरिकी वायदा बाजारों में मजबूती दर्ज की जा रही. अमेरिकी 10-ईयर ब़ॉन्ड यील्ड और क्रूड में शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली.
Stock Market: शेयर बाजार में नवंबर सीरीज के पहले कारोबारी दिन जोरदार तेजी दर्ज की जा रही. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे. शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स 63,757 और निफ्टी 19,029 का इंट्राडे हाई बनाया. वॉलेटैलिटी इंडेक्स INDIA VIX करीब 6% फिसल गया. बाजार में 6 दिन बाद लौटी रौनक में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ है.
निवेशकों की तगड़ी कमाई!
शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी से निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ है. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 310.10 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है, जोकि 26 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद 306.04 लाख करोड़ रुपए रहा था. यानी शुरुआती केवल 2 घंटे में निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा हुआ.
बाजार में जोरदार रिकवरी
भारतीय शेयर बाजार में 6 दिन बाद खरीदारी देखने को मिल रही है. प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे. इससे पहले बाजार 17 अक्टूबर को हरे निशान में बंद हिआ था. इस दौरान निफ्टी 19000 के नीचे फिसला, जो कि 28 जून के बाद पहली बार हुआ. बाजार में आज सबसे ज्यादा ऑटो, फाइनेंशियल, मीडिया और PSU बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही. NSE पर PSU बैंक इंडेक्स 4% ऊपर ट्रेड कर रहा.
शेयर बाजार में लौटी खरीदारी की वजह?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शेयर बाजार में 6 दिन बाद लौटी खरीदारी की वजह अच्छे ग्लोबल संकेत हैं. एशियाई बाजारों में सबसे ज्यादा तेजी जापान के मार्केट में है. निक्केई 1.3% ऊपर ट्रेड कर रहा. अमेरिकी वायदा बाजारों में मजबूती दर्ज की जा रही. अमेरिकी 10-ईयर ब़ॉन्ड यील्ड और क्रूड में शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली. जेपी मॉर्गन ने इंडिया पर न्यूट्रल से अपग्रेड कर ओवरवेट किया है. इसके अलावा सितंबर तिमाही के नतीजों के चलते भी स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा.
12:01 PM IST