अमीर बनने की चाबी है आपके हाथ में, अपनानी होगी ये स्मार्ट स्ट्रैटेजी
Wealth Creation: कोई भी निवेशक अनुशासन और थोड़ा संयम रखकर कोई भी वेल्थ क्रिएशन का लक्ष्य हासिल कर सकता है. वेल्थ क्रिएशन के लिए आपको सही समय और सही जगह पर निवेश करना होता है.
अमीर तो हर कोई बनना चाहता है लेकिन अमीर बनने के लिए जो करना जरूरी है, वो नहीं करते. वेल्थ क्रिएशन के लिए आपको सही समय और सही जगह पर निवेश करना होता है. अनुशासन और थोड़ा संयम रखकर कोई भी वेल्थ क्रिएशन का लक्ष्य हासिल कर सकता है. तो वेल्थ क्रिएशन के लिए कैसी रणनीति अपनाई जाए और कहां निवेश किया जाए? वाइजन्वेस्ट एडवायजर्स के CEO हेमंत रुस्तगी से हम यहां जानते हैं कि कैसे और क्या करें कि आप पैसा बना पाएं.
वेल्थ क्रिएशन और निवेश
वेल्थ क्रिएशन हर किसी का होता है सपना
वेल्थ क्रिएशन के लिए सफल निवेशक बनें
सही जगह निवेश करना भी होता है अहम
सही इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट चुनना है जरूरी
वेल्थ क्रिएशन के लिए हो बेहतर रणनीति
निवेश से पहले जोखिम क्षमता की गणना
वेल्थ क्रिएशन के लिए अनुशासित होना अहम
हर स्थिति में अनुशासन बनाए रखना
ज्यादा रिटर्न कैसे मिलेगा?
ज्यादा रिटर्न की उम्मीद पालना गलत नहीं
रिटर्न के साथ जोखिम न समझना है गलत
ज्यादा रिटर्न के साथ जुड़ा है ज्यादा जोखिम
ज्यादा रिटर्न की उम्मीद पर जोखिम से है डर
ऐसे में वेल्थ क्रिएशन का लक्ष्य पूरा होना मुश्किल
रिस्क और रिवॉर्ड के बीच सही संतुलन जरूरी
संतुलन के मुताबिक ही पोर्टफोलियो बनाना बेहतर
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
असेट एलोकेशन स्ट्रैटेजी
जहां होगा ज्यादा रिटर्न, वहां ज्यादा जोखिम
जोखिम नहीं उठाएंगे तो लक्ष्य नहीं होगा पूरा
क्षमता से ज्यादा जोखिम उठाना भी खराब
ऐसे में सही असेट एलोकेशन स्ट्रैटेजी बचाएगी
अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट में निवेश है असेट एलोकेशन
डायर्सिफिकेशन जरूरी, ऑवर-डायर्सिफिकेशन से बचें
जोखिम क्षमता समझें, उसी हिसाब से विविधता लाएं
हर निवेशक के हिसाब से असेट अलोकेशन अलग-अलग
जल्दी निवेश करें?
जितनी जल्दी करेंगे शुरुआत, उतना ज्यादा मिलेगा फायदा
लंबी अवधि में निवेश पर मिलता है कंपाउंडिंग का फायदा
बच्चों की पढ़ाई-शादी, रिटायरमेंट के लक्ष्य लंबी अवधि के
इन लक्ष्यों को हासिल करना है तो जल्द निवेश करेगा मदद
जल्दी निवेश शुरू करने से बड़ा कॉर्पस कर सकते हैं तैयार
जल्दी निवेश के फायदे
कोई व्यक्ति रिटायरमेंट के लिए करता है निवेश
निवेशक 25 साल के बाद होना चाहता है रिटायर
30 की उम्र में 10,000 रुपये प्रति महीने करता है निवेश
निवेश पर अगर मिलता है 12% रिटर्न
25 साल बाद मिलेंगे 1.90 करोड़ रुपये का कॉर्पस
निवेश की प्रक्रिया 30 साल के लिए जारी रखी
30 साल बाद 3.60 करोड़ रुपये का कॉर्पस तैयार होगा
40 की उम्र में 20 साल के लिए निवेश की शुरुआत
3.60 करोड़ रुपये के लिए 35,000 रुपये प्रति महीने निवेश करना होगा
महंगाई पर नजर
लक्ष्य हासिल करने में महंगाई बड़ा फैक्टर
महंगाई के हिसाब से बढ़ाना पड़ सकता है निवेश
महंगाई की सही गणना करना है जरूरी
महंगाई को ध्यान में रख ही बनाएं लक्ष्य
महंगाई बढ़ने के साथ बढ़ती है जरूरत
बाजार बिगड़ा तो निवेश रोकें?
फंड खरीदने और बेचना स्ट्रैटेजी का अहम हिस्सा
बाजार की चाल देखकर खरीदते-बेचते हैं निवेश
ऐसे में निवेशक को हो सकता है नुकसान
इक्विटी में निवेश लंबी अवधि के लिए बेहतर
कई निवेशक छोटी अवधि में ही रोक देते हैं निवेश
किसी फंड से निकलने से पहले एनालिसिस जरूरी
सिर्फ बाजार की चाल देखकर फैसला लेना सही नहीं
फंड का ट्रैक रिकॉर्ड देखने के बाद फैसला लें
पोर्टफोलियो को रीबैलेंस करने के लिए करें बदलाव
अनुशासित निवेश
निवेश में अनुशासन बनाए रखना बेहद अहम
लंबी अवधि के निवेश में संयम भी जरूरी
अनुशासन और संयम से ही सफल होगा निवेश
बाजार में गिरावट से निवेशक को नहीं चाहिए डरना
गिरावट के दौरान सस्ते मिलेंगे फंड
निवेश को बनाए रखना है, सबसे अहम
पोस्ट-टैक्स रिटर्न
निवेश के दौरान टैक्स देनदारी का भी रखें ख्याल
लंबी अवधि में रियल रेट ऑफ रिटर्न पर नजर रखें
म्यूचुअल फंड में टैक्स देनदारी को मैनेज करने का मौका
डेट फंड में निवेश 12 महीने तक तो 10% टैक्स बिना इंडेक्सेशन
इंडेक्सेशन के साथ आपको देना होता है 20% टैक्स
हाई टैक्स ब्रैकेट वालों के लिए टैक्स देनदारी काफी फायदेमंद
सलाहकार की मदद
खुद के बूते निवेश करना एक अच्छा कदम
खुद के निवेश करने में हैं कई जोखिम भी
निवेश सलाहकार दे सकता है सही सलाह
कठिन वित्तीय फैसले लेने में करेगा मदद
लक्ष्यों के मुताबिक निवेश की बनाएगा स्टैटेजी
सलाहकार निवेश के फैसले लेने में करेगा मदद.
08:50 PM IST