Wealth Creation: लंबी अवधि में NBFCs और कंज्यूमर कंपनियों से बनेगा वेल्थ, मल्टी बैगर रिटर्न के लिए ग्रोथ जरूरी
Wealth Creation: दिग्गज निवेशक बसंत माहेश्वरी ने कहा कि जो स्टॉक्स कंज्यूमर सेंट्रिक हैं और ग्रोथ को लेकर आउटलुक मजबूत है, लंबी अवधि में ऐसे स्टॉक्स मल्टी बैगर साबित हो सकते हैं. इनकी मदद से वेल्थ क्रिएशन किया जा सकता है.
Wealth Creation: शेयर बाजार से वेल्थ क्रिएशन संभव है या नहीं और अगर संभव है तो निवेशकों को क्या करना चाहिए यह एक अहम सवाल है. 24 मार्च 2020 को कोरोना महामारी के बाद शेयर बाजार क्रैश कर गया था. अब इस घटना को तीन साल होने वाले हैं. इस तीन साल की घटनाओं से नए और पुराने निवेशकों को क्या सीखना चाहिए, इसके बारे में जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी दिग्गज निवेशक बसंत माहेश्वरी से बात कर रहे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि बाजार में कब पैसा लगाना इससे ज्याद यह महत्वपूर्ण है कि किन शेयरों में पैसा लगाना है.
अच्छे शेयरों में गिरावट पर घबराएं नहीं
एक्सपर्ट का कहना है कि अगर अच्छा स्टॉक 10-20 फीसदी टूट भी जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है. ये शेयर्स थोड़े समय में रिकवर कर जाते हैं. कमजोर शेयर ऐसे हालात में टूट जाते हैं और निवेशकों सबकुछ डूब जाता है. निवेशकों को नजरिया लंबा रखना चाहिए और गिरावट से घबराना नहीं चाहिए.
#ZeeWealthCreation⚡️
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 22, 2023
#ZeeBusiness पर 'Wealth Creation Week'💸
बाजार में गिरावट,Wealth क्रिएट का मौका
जानें WEALTH CREATOR बसंत माहेश्वरी निवेश के 'मंत्र'
⚡️आज देखिए #AnilSinghvi के साथ #BasantMaheshwari की खास बातचीत@AnilSinghvi_ @BMTheEquityDesk https://t.co/M503InesQh
मल्टी बैगर के लिए ग्रोथ होना जरूरी
अगर आपको मल्टी बैगर या फिर वेल्थ बनाने वाला स्टॉक चाहिए तो यह ग्रोथ स्टॉक होना जरूरी है. जिस शेयर में ग्रोथ होगा और इकोनॉमी के साथ यह ग्रो करेगा, वह आपको मोटा रिटर्न दे सकता है. जो शेयर ग्रोथ के साथ ग्रो करते हैं, वे आपको मोटा रिटर्न दे सकते हैं. प्रमोटर की बात करें तो बुल रन में कम अच्छे प्रमोटर्स वाले स्टॉक भी मोटा पैसा बनाकर दे देते हैं. हालांकि, प्रमोटर्स का मजबूत होना जरूरी है.
लंबी अवधि के लिए कैसे स्टॉक्स चुनें?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
लंबी अवधि के लिए अगर किसी स्टॉक को चुनना है तो कंज्यूमर कंपनियां और वैसे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स जो इनको लेंड करते हैं, उनको चुना जा सकता है. नॉन बैंकिंग सेक्टर के मार्केट लीडर को लंबी अवधि के लिए चुना जा सकता है. अगर कोई बैंक कंज्यूमर को फाइनेंस ज्यादा कर रहा है तो उसका फ्यूचर भी ब्राइट होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:42 PM IST