Warren Buffett ने इन स्टॉक्स पर लगाया बड़ा दांव, जानिए किस कंपनी में है सबसे ज्यादा निवेश
Warren Buffett Portfolio: वॉरेन बफेट दुनिया के दिग्गज निवेशकों में एक हैं. दिसंबर तिमाही में उन्होंने Apple और Paramount Global समेत 3 कंपनियों में निवेश बढ़ाया है. Apple में वॉरेन बफेट की हिस्सेदारी अब 39 फीसदी हो गई है.
Warren Buffett को निवेश की दुनिया का बेताज बादशाह कहा जाता है. आज उनकी दौलत 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा है और वे दुनिया के पांचवें सबसे रईस व्यक्ति हैं. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में वॉरेन बफेट ने अपने पोर्टफोलियो (Warren Buffett Portfolio) में बड़ा बदलाव किया है. यही वजह है कि वे इस समय चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में शामिल 3 कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई है, जबकि 8 कंपनियों में अपना स्टेक घटाया है. IT, मीडिया और कंस्ट्रक्शन सेक्टर्स से जुड़े कंपनियों में उन्होंने हिस्सा खरीदा है. इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं कि उन्होंने किन कंपनियों पर भरोसा किया है और कहां उनका भरोसा कमजोर हुआ है.
इन पांच कंपनियों में है 76 फीसदी निवेश
Warren Buffett ने बर्कशायर हैथवे के जरिए अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है. Apple, बैंक ऑफ अमेरिका, शेवरॉन, कोका-कोला और अमेरिकन एक्सप्रेस में ग्रुप की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है. यह उनके पोर्टफोलियो का करीब 76 फीसदी हिस्सा है.
⚡️इन्वेस्टमेंट गुरु Warren Buffett के पसंदीदा शेयर कौन से हैं और किन शेयरों में उन्होंने निवेश कम किया 👇
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 16, 2023
#BerkshireHathaway #WarrenBuffett pic.twitter.com/OQsQhWRsF9
Apple में हिस्सेदारी बढ़कर 39 फीसदी हो गई है
इस तिमाही में बर्कशायर हैथवे ने ऐप्पल के 3.33 लाख शेयर खरीदे. ऐप्पल में वॉरेन बफेट की हिस्सेदारी बढ़कर अब 39 फीसदी हो गई है. पारामाउंट ग्लोबल में 24.2 लाख शेयर खरीदे हैं. अब कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 0.5 फीसदी हो गई है. लुईसियाना पैसिफिक कॉर्प में 12.5 लाख नए शेयर खरीदे हैं. उनकी हिस्सेदारी अब 0.14 फीसदी हो गई है.
इन 8 कंपनियों में Warren Buffett ने बिकवाली की है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Warren Buffett ने US Bancorp के 7.11 करोड़ शेयर बेचे हैं. अब उनकी हिस्सेदारी घटकरी 0.10 फीसदी पर आ गई है. सेमीकंडक्टर दिग्गज ताइवान सेमीकंडक्टर के 5.17 करोड़ शेयर बेचे हैं. अब उनकी हिस्सेदारी कंपनी में घटकर 0.21 फीसदी हो गई है. बैंक ऑफ न्यूयॉर्क मेलन के 3.71 करोड़ शेयर बेचे हैं. अब उनकी हिस्सेदारी घटकर 0.4 फीसदी पर आ गई है. Activision Blizzard के 74.24 लाख शेयर बेचे. इसी तरह में 3.42 लाख, Chevron में 23.8 लाख और Ally Financial में 2 लाख शेयर बेचे हैं. Kroger के 2.68 लाख शेयर बेचे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:15 PM IST