सुबह-सुबह: चाय की चुस्की के साथ पढ़ें बिजनेस की 8 बड़ी खबरें
Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. अमेरिकी बाजारों में तेजी
रिटेल बिक्री के मजबूत आंकड़ों और चिप डिजाइनिंग कंपनी आर्म के सफल IPO से अमेरिकी बाजारों का कॉन्फिडेंस बढ़ा. डाओ 330 अंक उछला तो नैस्डैक 112 अंक दौड़ा. GIFT निफ्टी 50 अंक चढ़कर 20250 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. डाओ फ्यूचर्स 35 अंक ऊपर तो निक्केई में 275 अंकों का उछाल आया है.
2. ECB ने बढ़ाईं ब्याज दरें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ECB ने महंगाई काबू करने के लिए ब्याज दर चौथाई परसेंट बढ़ाकर 4.5 परसेंट कीं. लगातार 10वीं बढ़ोतरी के साथ यूरो जोन में रिकॉर्ड ऊंचाई पर ब्याज दरें पहुंच गई हैं.
3. कच्चे तेल की रफ्तार
कच्चा तेल ढाई परसेंट उछलकर 10 महीने में पहली बार 94 डॉलर के ऊपर निकल गया है. सोना 1915 डॉलर पर सपाट तो चांदी डेढ़ परसेंट गिरकर 23 डॉलर के नीचे आई.
4. HDFC बैंक के लिए बड़ी खबर
आज बाजार बंद होने के बाद FTSE और सेंसेक्स की रीबैलेंसिंग लागू होगी. दोनों इंडेक्स में वेटेज बढ़ने से HDFC बैंक में कुल 5000 करोड़ से ज्यादा का निवेश आएगा.
5. त्योहारों में महंगाई
त्योहारों में महंगाई की आग नहीं भड़केगी. Zee Business से एक्सक्लूसिव बातचीत में खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि देश में खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार है. शुगर एक्सपोर्ट पर नवंबर में फैसला लिया जाएगा.
6. IPO Updates
आज से 'यात्रा ऑनलाइन' का IPO खुलेगा. प्राइस बैंड 135 -142 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. आज RR Kabel का IPO बंद होने वाला है. अब तक करीब डेढ़ गुना भरा है. प्राइस बैंड 983 से 1035 रुपए प्रति शेयर रखा गया है. SAMHI होटल का IPO पहले दिन सिर्फ 7 परसेंट भरा है. प्राइस बैंड 119 से 126 रुपए प्रति शेयर है. Zaggle Prepaid Ocean Service का IPO पहले दिन सिर्फ 19 परसेंट भरा. प्राइस बैंड 156 से 164 रुपए प्रति शेयर है.
7. Sovereign Gold Bond
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का आज आखिरी दिन है. इस सीरीज में इश्यू प्राइस 5,923 रुपए प्रति ग्राम रखा गया है. ऑनलाइन खरीद पर 50 रुपए की छूट मिल रही है.
8. Asia Cup Updates
पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर श्रीलंका एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया है. 17 सितंबर को भारत से मुकाबला होना है. आज सुपर-4 में भारत- बांग्लादेश का मैच खेला जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:35 AM IST