Tata Group के इस स्टॉक पर राकेश झुनझुनवाला का भरोसा बढ़ा, फिर खरीदे 25 लाख शेयर; 1 साल में डबल किया पैसा
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला ने दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई और 25 लाख नए शेयर खरीदे हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल टाटा ग्रुप के एक क्वालिटी शेयर टाटा मोटर्स (Tata Motors) पर अपना भरोसा बरकरार रखा है. झुनझुनवाला ने दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई और 25 लाख नए शेयर खरीदे हैं. कंपनी में उनकी होल्डिंग बढ़कर 1.18 फीसदी हो गई है. बीते एक साल में टाटा मोटर्स में झुनझुनवाला को करीब 100 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.
Tata Motors: झुनझुनवाला का भरोसा और मजबूत
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध Tata Motors के दिसंबर 2021 (Q3FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स में हिस्सेदारी 1.11 फीसदी (3,67,50,000 शेयर) से बढ़ाकर 1.18 फीसदी (3,92,50,000 इक्विटी शेयर) कर ली है. इसमें राकेश झुनझुनवाला की पर्सनल कैपेसिटी में निवेश किया है. इस तरह, झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स 25 लाख नए शेयर खरीदे हैं.
Tata Motors पर ब्रोकरेज की 'बाय' रेटिंग
मोतीलाल ओसवाल ने अपने टॉप रिसर्च आइडिया में टाटा मोटर्स पर दांव लगाया है. ब्रोकरेज ने 610 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' (BUY on Tata Motors) रेटिंग दी है. साथ ही टाइम फ्रेम एक साल से ज्यादा का रखा है. 18 जनवरी 2022 को टाटा मोटर्स का शेयर भाव ट्रेडिंग सेशन के दौरान 511 रुपये रहा. इस तरह करंट प्राइस से आगे निवेशकों को प्रति शेयर 99 रुपये या करीब 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल की बात करें, तो इस शेयर में करीब 100 फीसदी की तेजी है. यानी, निवेशकों का पैसा डबल हुआ है.
TRENDING NOW
दरअसल, पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) का मार्केट शेयर बढ़ा है. कंपनी नए-नए मॉडल उतार रही है. वहीं, इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट पर भी कंपनी का फोकस है. अभी भी घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स का मार्केट सबसे ज्यादा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
टाटा मोटर्स ने कीमतें बढ़ाने का किया एलान
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मंगलवार को पैसेंजर्स व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने का एलान भी किया. इसके बाद, 19 जनवरी से टाटा की कारें खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. हालांकि कंपनी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि 18 तारीख तक की बुकिंग पर इस फैसले का कोई असर नहीं होगा. कंपनी ने कीमत में औसतन 0.90 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि वह बढ़ी हुई लागत के एक महत्वपूर्ण हिस्से को खुद वहन कर रही है, लेकिन इसके बावजूद इनपुट लागत में तेज बढ़ोतरी ने हमें न्यूनतम मूल्य वृद्धि करने पर मजबूर किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:58 PM IST