Share Market Crash: गिरते बाजार में भी ऐसे कमाते हैं मुनाफा, झुनझुनवाला ने भी इसी ट्रिक से बना ली थी करोड़ों की दौलत!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Aug 05, 2024 12:01 PM IST
पिछले कुछ दिनों से दुनिया भर के शेयर बाजारों में तगड़ी गिरावट (Share Market Fall) देखने को मिल रही है. भारत के शेयर बाजार भी लगातार टूट रहे हैं. कुछ देशों के शेयर बाजार तो क्रैश (Share Market Crash) भी हो चुके हैं. ऐसे हालात में हर इंसान मार्केट से डरने लगता है और उससे दूर भागने लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इस गिरते बाजार से भी तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. खुद बिग बुल कहे जाने वाले स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने भी 1992 में हर्षद मेहता स्कैम (Harshad Mehata Scam) के बाद आई गिरावट में शॉर्ट सेलिंग (Short Selling) से तगड़ा मुनाफा कमाया था.
1/5
कैसे कमाएं गिरते बाजार से मुनाफा?
शेयर बाजार में कम दाम पर शेयर खरीद कर उसे ऊंचे दाम पर बेचने और मुनाफा कमाने के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन शॉर्ट सेलिंग के बारे में कम लोग जानते हैं. शॉर्ट सेलिंग में पहले शेयर बेचे जाते हैं और फिर उन्हें कम कीमत पर खरीदा जाता है. इस तरह बीच का जो भी अंतर यानी मार्जिन आता है, वही आपकी कमाई होती है.
2/5
बिना खरीदे किसी शेयर को कैसे बेचें?
TRENDING NOW
3/5
एक उदाहरण से समझिए
मान लीजिए आपने कोई शेयर 1000 रुपये पर बेचा (Sell) और दाम गिरने पर 800 रुपये पर खरीद (Buy) लिया. इसके बीच का जो 200 रुपये का अंतर होगा, वह आपकी कमाई होगी. हालांकि, ध्यान रहे कि जब आप शेयर को पहले बेचते हैं तो भी ब्रोकर आपके खाते से शेयर की कीमत जितने पैसे काटता है और बाद में वह आपकी ट्रांजेक्शन के हिसाब से सेटल होता है.
4/5
सिर्फ इंट्रा डे में कर सकते हैं शॉर्ट सेलिंग
शॉर्ट सेलिंग का इस्तेमाल सबसे ज्यादा फ्यूचर एंड ऑप्शन मार्केट में होता है. कैश मार्केट में आप शॉर्ट सेलिंग सिर्फ इंट्राडे में ही कर सकते हैं. शेयर बेचने के बाद शाम को बाजार बंद होने तक उसे खरीदना होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो शेयर बाजार बंद होने से कुछ समय पहले आपका ब्रोकर खुद ही आपके शेयर को स्क्वायर ऑफ कर देगा यानी खरीद कर ऑर्डर को सेटल कर देगा.
5/5